Advertisment

Politics: पंजाब सर्वाधिक कर्जदार राज्य, उधार लेना सही रास्ता नहीं- सिद्धू

Politics: पंजाब सर्वाधिक कर्जदार राज्य, उधार लेना सही रास्ता नहीं- सिद्धू Politics: Punjab is the most indebted state, borrowing is not the right way: Sidhu

author-image
Bansal News
Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस को झटका देने के बाद बोले सिद्धू, पंजाब के लोगों के लिए दूंगा किसी भी चीज की कुर्बानी

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पंजाब को देश का सबसे अधिक कर्जदार राज्य बताया और कहा कि कर से अर्जित धन का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि यह विकास के रूप में लोगों के पास वापस जाना चाहिए।कांग्रेस के पंजाब प्रमुख ने कहा कि उधार लेना सही रास्ता नहीं है और राज्य के खर्च का आधा हिस्सा महंगे कर्ज से भरा है।

Advertisment

सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘उधार लेना सही रास्ता नहीं है। कर का पैसा कर्ज चुकाने के लिए नहीं, बल्कि विकास के रूप में लोगों के पास जाना चाहिए। समाधान-उन्मुख मॉडल राज्य के संसाधनों की चोरी को रोकना, सरकारी खजाने को भरना और आय सृजन के माध्यम से कल्याणकारी राज्य बनाना है।’’पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'आज पंजाब भारत का सबसे अधिक कर्जदार राज्य है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 50 फीसदी कर्ज है। हमारे खर्च का आधा हिस्सा महंगे कर्ज से भरा है।'

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आइए, उन वास्तविक मुद्दों से न हटें, जिनका हर पंजाबी और पार्टी कार्यकर्ता समाधान चाहता है।’’ सिद्धू ने कहा कि वित्तीय जवाबदेही और पारदर्शिता पंजाब मॉडल के स्तंभ हैं।उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जवाबदेही हर योजना की घोषणा के दौरान कोष के स्रोतों के खुलासे की मांग करती है, कि यह आय से आ रहा है या फिर और कर्ज लेकर। पारदर्शिता के लिए जरूरी है कि राज्य की वित्तीय स्थिति की जानकारी हर महीने सार्वजनिक की जाए।’’

Navjot Singh Sidhu Punjab politics punjab election 2022 Punjab Amarinder singh Punjab congress Punjab news Punjab Congress Crisis Navjot Singh Sidhu news navjot sidhu Navjot Singh Sidhu resigns navjot singh sidhu latest news navjot singh sidhu resignation navjot singh sidhu resign amarinder singh vs navjot singh sidhu navjot singh sidhu congress punjab congress president navjot singh sidhu news18 punjab haryana himachal caste politics of punjab navjot singh sidhu punjab congress punjab political crisis punjab political news punjab politics news amrinder singh vs navjot singh sidhu live news punjab navjot sidhu resigns navjot singh sidhu press conference navjot singh sidhu resigned news live punjab news punjab news18 punjab news18 punjab live politics in punjab punjab breaking punjab live news punjab news today live punjab politics today punjab vidhan sabha punjabi news punjabi news live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें