/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Hasdeo-Forests.jpg)
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगलों को लेकर सियासत जारी
सीएम भजनलाल ने सीएम साय का किया था धन्यवाद
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की विष्णुदेव सरकार पर हमला बोला
Hasdeo Forests: छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगलों को लेकर सियासत जारी है. राजस्थान के सीएम भजनलाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में बिजली आपूर्ति के लिए जमीन देने पर सीएम विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया है. सीएम भजनलाल के इस पोस्ट को शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की विष्णुदेव सरकार पर हमला बोला है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट पढ़िए: भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलने की साज़िश... राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट पढ़िए. उन्होंने लिखा कि हमने छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचाने को प्राथमिकता दी, इसलिए सारी अनुमतियां रोककर रखी गईं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हम दबाव में नहीं आए, हमने एलीफैंट कॉरिडोर बनाकर खदानों को बचाया.
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1813176498054156336
जंगलों को बचाने के लिए ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि 39 खदानों को नीलामी सूची से हटा दिया जाए. अब देखिए कि कैसे पेड़ काटने की सांय-सांय अनुमति मिल रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री सैकड़ों हेक्टेयर जंगल काटने की अनुमति शीघ्र देने की बात कह रहे हैं. कुल मिलाकर भाजपा और अडानी मिलकर हरे भरे छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलना चाहते हैं. हम यूं ही नहीं कहते कि भाजपा छत्तीसगढ़ का हित चाहती ही नहीं.
सीएम भजनलाल ने सीएम साय का किया था धन्यवाद
सतत विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार... छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजस्थान के विद्युत गृहों के लिए कोयले की आपूर्ति हेतु हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति प्रदान किए जाने पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का समस्त राजस्थान परिवार की ओर से हार्दिक धन्यवाद.
https://twitter.com/BhajanlalBjp/status/1811626769533010401
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us