रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आप सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. वहीं राज्य में नेताओं की सुरक्षा को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा को लेकर बघेल सरकार पर हंगामा कर रही थी.बीजेपी नेताओं की मांग थी कि राज्य सरकार हमें सुरक्षा मुहैया कराये.
सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?
अब इस विषय पर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार अब विपक्ष के नेताओं और नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराएगी.
झीरम घाटी में हुए हादसे CM ने किया याद
सीएम ने 9 साल पहले झीरम घाटी में हुए हादसे को भी याद किया. सीएम ने कहा कि इस हादसे में हमारे राज्य के नेता शहीद हुए हैं.
अब राज्य सरकार पक्ष और विपक्ष दोनों की यात्राओं को सुरक्षा मुहैया कराएगी. इससे पहले कल बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग का आरोप था
ये भी पढ़ें :-
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह