/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/defgbnh.jpg)
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में चल रही ED की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि, कथित शराब घोटाले में उनका नाम जोड़ने की साजिश की जा रही है। अब उनके आरोपों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं।
यह भी पढ़ें... Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी थी गैरकानूनी, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ED को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश के तेवर तल्ख
ED को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश के तेवर तल्ख होने लगे हैं। उन्होंने कथित शराब घोटाले को लेकर ED की कार्रवाई पर सवाल तो उठाए ही। इसके साथ ही कह दिया कि, उन्हें भी झूठा केस फंसाया जा सकता है। ED और डिस्टलरों के बीच सांठगांठ के आरोप भी सीएम ने लगाए और मामले की जांच ACB से करवाने की बात कही। यानी अब जांच की भी जांच होगी।
शायद ये पहली दफा होगा कि, ED जिन मामलों में जांच कर रही है वो केस सही हैं या नहीं इसकी भी जांच कोई और करे। वहीं सीएम भूपेश के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। बीजेपी कह रही है कि, एजेंसियों जांच कर रही हैं और सबूत के साथ सब मिल रहा है।
यह भी पढ़ें... Cheapest Smartphone: खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च होने जा रहा सबसे सस्ता स्मार्टफोन
ED को लेकर छिड़ा घमासान
कुल मिलाकर चुनाव से ठीक पहले फिर ED को लेकर सियासत घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर भी दिख रहीं है। जांच की जांच कर एक दूसरे को घेरने की रणनीति भी तैयार कर ली गई है। खैर ED पर जारी ये सियासत 2023 के विधानसभा चुनाव तक यूं ही रहने वाली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें