किसान आंदोलन को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री से कई सवाल किए हैं. उन्होंने शिवराज की ओर इशारा करते हुए कहा, कृषि मंत्री जी, आपका एक-एक पल भारी है. मेरा आपसे आग्रह है और भारत के संविधान के तहत दूसरे पद पर विराजमान व्यक्ति आपसे अनुरोध कर रहा है कि कृपया करके मुझे बताइए कि किसान से क्या वादा किया गया था? और जो वादा किया गया था, वह क्यों नहीं निभाया गया ? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? बीते साल भी आंदोलन था, इस साल भी आंदोलन है. इतना ही नहीं धनखड़ ने कहा कालचक्र घूम रहा है. हम कुछ नहीं कर रहे हैं… धनखड़ ने मुंबई में केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान के शताब्दी समारोह के में ये बातें कहीं. कार्यक्रम में शिवराज भी मौजूद थे हालांकि, उन्होंने उपराष्ट्रपति के सवालों का जवाब नहीं दिया.