Advertisment

Politics: मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन नहीं किया- राहुल गांधी

केंद्र पर देश की अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन न करने का आरोप लगाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Politics ने बृहस्पतिवार.....

author-image
Bansal News
Farmers Protest: किसान आंदोलन के समर्थन में बोले राहुल, कृषि विरोधी कानून वापस लिये जाएं..

कन्नूर। केंद्र पर देश की अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन न करने का आरोप लगाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Politics ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश ‘चौराहे’ पर खड़ा है और बड़े विपक्षी राजनीतिक दल के तौर पर कांग्रेस का ऐसी ताकतों से मुकाबला करने का नैतिक दायित्व है जो भारत के मूल विचार पर खतरा पैदा करती हैं।

Advertisment

केरल के इस उत्तरी जिले में जिला कांग्रेस समिति के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन नहीं किया। और इस देश ने पिछले 70 सालों में जो कुछ बनाया है उसे मोदीजी के चुनिंदा दोस्तों Politics को दिया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस निजीकरण के विरूद्ध नहीं है लेकिन उसकी निजीकरण योजना के पीछे कारण होता था।

राहुल गांधी ने छह लाख करोड़ रूपये की राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाईपलाइन योजना Politics की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘हमने रणनीतिक उद्योगों का निजीकरण नहीं किया ... उदाहरण के लिए रेलवे... रेलवे भारत का मेरूदंड है। कांग्रेस पार्टी को बेशकीमती परिसंपत्तियों की बिक्री का हर स्तर पर अवश्य ही विरोध करना चाहिए।’’

सरकार की मंशा, इस योजना के तहत यात्री ट्रेनों से लेकर रेलवे स्टेशनों , हवाई अड्डों, सड़कों, स्टेडियम जैसे बुनियादी ढांचों को निजी कंपनियों को पट्टे पर देने की है। ईंधन के दाम में वृद्धि को लेकर केंद्र पर प्रहार करते हुए गांधी ने कहा कि सरकार ने जीडीपी की एक नयी अवधारणा निकाली है जहां जीडीपी में वृद्धि का मतलब गैस, Politics डीजल एवं पेट्रोल के दामों में वृद्धि करना है।

Advertisment

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘ जहां कच्चे तेल एवं गैस के अंतरराष्ट्रीय दाम 2014 से घटे हैं वहीं पिछले सात सालों में गैस, डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में भारी वृद्धि की गयी है। पिछले सात सालो में इन उत्पादों की कीमतें बढ़ाकर 23 करोड़ रूपये की कमाई की Politics  गयी। यह पैसा कहां गया ?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि जहां किसानों, श्रमिकों, छोटे व्यापारियों एवं Politics  अनौपचारिक क्षेत्र, एमएसएमई, अनुबंधित कर्मियों, वेतनभोगियों और ईमानदार उद्योगपतियों का विमुद्रीकरण किया जा रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार - पांच दोस्तों का मौद्रीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इन शक्तियों का मुकाबला करना है।’’ इस कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव के सी Politics वेणुगोपाल, कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुधाकरन, विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सदीशन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी, रमेश चेन्नितला भी शामिल हुए।

Advertisment
india news in hindi india news india headlines latest india news भारत Samachar National Monetization Pipeline Program Rahul Gandhi press conference pm is filling pockets of 4-5 friends rahul gandhi attacks pm narendra modi rahul gandhi slams modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें