Advertisment

Politics : मायावती ने युवाओं से ‘‘पकौड़े बिकवाने की अपनी संकीर्ण सोच’’पर बीजेपी पर किया कटाक्ष

Politics : मायावती ने युवाओं से ‘‘पकौड़े बिकवाने की अपनी संकीर्ण सोच’’पर बीजेपी पर किया कटाक्ष Politics: Mayawati takes a dig at BJP over her "narrow thinking of selling pakodas" to youth

author-image
Bansal News
Mayawati Targets BJP : मायावती ने साधा भाजपा पर निशाना ,धार्मिक सुरक्षा को लेकर कही ये बात

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपीटीईटी) और रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में छात्रों के हंगामे पर चिंता जाहिर करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘युवाओं से पकौड़े बिकवाने की अपनी संकीर्ण सोच’ बदलनी चाहिए। मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'पहले यूपीटीईटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा परिणाम को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है। यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण है। गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और बेरोजगारी चरम पर पहुँच गई है। सरकारी नौकरी व उनमें आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है।

Advertisment

छात्र रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए

ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण है। भाजपा युवाओं से पकौड़ा बिकवाने की अपनी संकीर्ण सोच बदले।' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और बिहार की राजधानी पटना में रेलवे की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया था। प्रयागराज में मंगलवार को छात्र रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेनों को रोकने की कोशिश की थी। उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पुलिसकर्मी एक अतिथि गृह में घुसकर छात्रों की बुरी तरह पिटाई करते हुए देखे गए थे। इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उधर, पटना में भी आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी और राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने एक मालगाड़ी को रोक दिया।

mayawati BSP Chief Mayawati BSP President Mayawati mayawati latest news mayawati news mayawati press conference mayawati speech BSP supremo Mayawati mayawati interview mayawati live mayawati live news mayawati birthday mayawati bsp party bsp leader mayawati fact check mayawati former cm mayawati mayawati new list mayawati on cm yogi mayawati on priyanka mayawati support bjp mayawati tweet mayawati unnao mayawati up election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें