Advertisment

Political Murder in CG: बीजेपी नेता की ​हत्या के बाद सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सरकार में खुद के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं, डिप्टी सीएम बोले- बौखलाहट है

Political Murder in CG: पखांजूर में 7 जनवरी को भाजपा नेता अमीन की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

author-image
Bansal news
Political Murder in CG: बीजेपी नेता की ​हत्या के बाद सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सरकार में खुद के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं, डिप्टी सीएम बोले- बौखलाहट है

Political Murder in CG: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के समय हुई भाजपा नेताओ की हत्या (Political Murder in CG) को लेकर कांग्रेस को सड़क से लेकर सदन तक घेरने वाली बीजेपी अब खुद घिरती नजर आ रही है।

Advertisment

पखांजूर में 7 जनवरी को भाजपा नेता अमीन की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या (Political Murder in CG) कर दी। इस घटना ने छत्तीसगढ़ की सियासत (Chhattisgarh Politics) गर्म कर दी है।

घटना पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की सरकार (Chhattisgarh Government) में खुद के उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है।

वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार (Chhattisgarh Government) आने के बाद से बौखलाहट है। जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही है। इन पर अंकुश भी लगेगा और दोषियों को सख्त सजा भी मिलेगी।

Advertisment

बीजेपी नेताओं की हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के हत्या (Political Murder in CG) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। साल 2023 में 7 बीजेपी नेताओं की हत्या (Political Murder in CG) हुई थी। सबसे ज्यादा नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की हत्या (Political Murder in CG) की थी। वही एक बार फिर नक्सल क्षेत्र कांकेर जिले के पखांजूर में अज्ञात व्यक्ति ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या (Political Murder in CG) कर दी। जिसे लेकर अब कई सवाल उठने लगे हैं।

संबंधि खबर: आज का मुद्दा: पाई-पाई की लड़ाई! छत्तीसगढ़ की सियासत में अब हिसाब मांगा जा रहा है

बीजेपी नेताओं की हत्या का नक्सली कनेक्शन

साल 2023 में एक के बाद एक चुन-चुनकर नक्सलियों ने 7 बीजेपी नेताओं की हत्या (Political Murder in CG) कर दी। इन हत्याओं के पीछे का मुख्य कारण छत्तीसगढ़ में पिछले तीन बार की बीजेपी शासनकाल के दौरान नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन और कार्रवाई बताई गई।

Advertisment

ऐसे में उन्होंने ऐसे बीजेपी नेताओं को टारगेट बनाया जिन पर नक्सलियों को पुलिस के साथ शामिल होने का शक था। नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के साथ ही राजनांदगांव के मानपुर मोहल्ला में रहने वाले इन बीजेपी नेताओं की हत्या (Political Murder in CG) कर दी।

संबंधि खबर: CG BJP: विधानसभा में जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी, माथुर बोले- सभी 11 सीट जीतेंगे

इन बीजेपी नेताओं की नक्सलियों और अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या 

  • 5 फरवरी 2023 को बीजापुर जिले के नीलकंठ ककेम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा
  • 10 फरवरी 2023 को नारायणपुर जिले में सागर साहू की हत्या की
  • 11 फरवरी 2023 को दंतेवाड़ा जिले में रामधर अलामी की नक्सलियों ने हत्या की
  • 29 मार्च 2023 को नारायणपुर जिले में बीजेपी नेता रामजी डोडी की हत्या की
  • 21 जून 2023 को बीजापुर जिले के रहने वाले अर्जुन काका की हत्या की
  • 20 अक्टूबर 2023 को राजनांदगांव के मोहला मानपुर में बीजेपी कार्यकर्ता बिरझु तारम की हत्या की
  • 9 दिसंबर 2023 को नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में बीजेपी कार्यकर्ता कोमल मांझी की नक्सलियों ने हत्या की
  • 7 जनवरी 2024 पखांजूर में भाजपा नेता अमीन की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी
Advertisment

छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म

कांग्रेस शासनकाल में हुई भाजपा नेताओं के हत्या (Political Murder in CG) को बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए इसे टारगेट किलिंग बताया था। वहीं भाजपा शासनकाल (Chhattisgarh Government) में हुई बीजेपी नेता की हत्या (Political Murder in CG) को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी को ही आड़े हाथ ले रही है।

कांग्रेस—बीजेपी आमने—सामने

CG-PCC-Chief-Deepak-Baij

पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) ने कहा कि बीजेपी सरकार में खुद बीजेपी के कार्यकर्ता (Political Murder in CG) सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। खुलेआम गोली चल रही है, चाकूबाजी हो रही है। नक्सली वारदात बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है।

CG-Deputy-CM-Vijay-Sharma

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद बौखलाहट है, इसलिए ये घटनाए (Political Murder in CG) हो रही हैं। प्रदेश में हम लगातार काम कर रहे हैं। जल्द ही इन घटनाओं पर अंकुश लगेगा और दोषियों को सख्त सजा भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: रायपुर में 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, 11 गैर PHD छात्रों को बनाया था सहायक प्रध्यापक

Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी

Mohan Yadav: मनावर CMO ने नहीं सुधारी रैन बसेरों की व्यवस्था, सीएम मोहन यादव ने कर दिया सस्पेंड

Bangladesh Elections: लगातार चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना, आम चुनावों में ‘अवामी लीग’ को पूर्ण बहुमत

Ayodhya Ram Mandir: विशेष साड़ी सूरत से अयोध्या भेजी जाएगी, टाइम्स स्क्वायर पर प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, हर जगह छाए रामलला

bjp chhattisgarh cg news in hindi chhattisgarh government chhattisgarh politics Deputy CM Vijay Sharma pcc chief deepak baij congress committee chhattisgarh political murder in cg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें