CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आज दशहरा के अवसर पर एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर को लेकर सियासत तेज हो गई है।
सोशल मीडिया पर किया था पोस्टर शेयर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पोस्टर पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है। क्या है उस पोस्टर में क्यो हो रही इसे लेकर सियासत, देखिए इस रिपोर्ट में।
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल अब त्यौहार के माध्यम से भी एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। भाजपा की राज्य इकाई ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ‘इस बार होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन’ नाम से एक पोस्टर जारी किया।
CM इसे पिछड़ा वर्ग का अपमान बताया
पोस्टर में कुर्ता पजामा पहना हुआ एक कार्टून बनाया गया है जिसे ‘ठगेश’ नाम दिया गया है। इस कार्टून के दस सिर बनाए गए हैं और सिरों का नाम घोटाला पर रखा गया है यह कथित रावण ‘भ्रष्टाचार’ रूपी हथियार पकड़ा हुआ है।
CM इसे पिछड़ा वर्ग और छत्तीसगढ़ के जनता का अपमान बता रहे हैं, तो वहीं बीजेपी भ्रष्टाचार के बहाने CM पर सीधे हमलावर है।
चुनाव नजदीक है ऐसे में बीजेपी कांग्रेस के ऊपर हमलावर है, तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के हर आरोप का जवाब उन्हीं के लहजे में दे रही है। अब देखना हो ट्वीटर से शुरू हुई जंग कहा जाकर थमती है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा
MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट
Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध
elections 2023, cg elections 2023, raman singh, bhupesh baghel, bjp, congress, cg news