हाइलाइट्स
-
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा
-
आरोपियों को बीजेपी नेता के संरक्षण का लगा आरोप
-
राज्यमंत्री ने कहा- विपक्ष का काम मामले को बेवजह तूल देना
Harda Factory Blast: हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद पसरे मातम की गूंज विधानसभा तक सुनाई दी है। विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने हरदा हादसे को लेकर हंगामा कर दिया। जिसके बाद विधानसभा को कल तक के लिये स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस ने फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) को सरकार की चूक बताया है।
कांग्रेस विधायकों ने की नारेबाजी
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट (Harda Factory Blast) मामले में सदन से वॉकआउट करने के बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की गैलरी में जमकर नारेबाजी की है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार के संरक्षण के कारण ही हरदा में अवैध फैक्ट्री संचालित होती रही।
सुभाष यादव ने कहा- फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता
हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता है, इनकी ब्लैक लिस्टेड फैक्ट्री एक बड़े कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी, फैक्ट्री में विगत वर्षों में 2 बार विस्फोट पहले भी हो चुका है जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी ।
वर्ष 2011 में टीकमगढ़ एवं राऊ में पटाखा फैक्ट्री में… pic.twitter.com/AO726pWPFv
— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) February 7, 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता है। इनकी ब्लैक लिस्टेड फैक्ट्री एक बड़े कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी।
संबंधित खबर: Harda Factory Blast: हरदा हादसे के बाद जागा प्रशासन, इन पटाखा दुकानों और गोदामों पर मारे छापे
मंत्री उदयप्रताप का बयान, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप का कहना है कि सरकार तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर: Harda Factory Blast: कलेक्टर ने सील की “मौत की फैक्टरी”, संचालक ने दिवाली का हवाला देकर कमिश्नर से ले लिया स्टे
कमलनाथ बोले- विधानसभा में उठाया जाएगा मुद्दा
हरदा ब्लास्ट मामले पर पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा आरोप #Harda #HardaBlast #HardaFactoryBlast #HardaFire #HardaTragedy #HardaFiretragedy pic.twitter.com/4UWGvjpoSo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 7, 2024
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हरदा में हादसा हुआ है। कांग्रेस विधानसभा में हरदा मामला उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी।
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा- विपक्ष बेवजह दे रहा तूल
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि विपक्ष का काम मामले को बेवजह तूल देना है। घटना दुखद है। आगे ऐसी घटना ना हो इसको लेकर सरकार सख्त कदम उठाएगी।
नेता प्रतिपक्ष का आरोप- आरोपियों को बीजेपी नेताओं का संरक्षण
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को बीजेपी नेताओं का सरंक्षण रहा है।
पटवारी ने मौतों की संख्या पर उठाया सवाल
• फैक्ट्री में क्या हुआ?
• फैक्ट्री में कितने लोग थे?@DrMohanYadav51 जी,
यदि "निष्पक्ष जांच" के जरिए सरकार ईमानदारी से कुछ सुनना और समझना चाहती है, तो इस बयान को जांच की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया जाना चाहिए!@PMOIndia #HardaFactoryBlast@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/x1RUYexXgl— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 7, 2024
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर हरदा हादसे में हुई मौतों की संख्या पर सवाल उठाया है।