/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfghjkl-4.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस मामले में विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। तो वही अब इस मामले में गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी 7 टॉपरो ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है।
सभी 7 टॉपरों का रिकार्ड है, जिसकी जानकारी भी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदी में दस्तखत करने पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मार्कशीट देख लेते तो इन्हे झूठ नहीं बोलना पड़ता। कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में नौकरी नहीं दी शिवराज ने एक लाख नौकरी दी इसलिए दिक्कत हो रही है।
सीएम शिवराज ने एक लाख नौकरियां दी
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। ये नौजवानों का मनोबल तोड़ रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता इसी पटवारी की परीक्षा में फेल हो गया।
ये पर्चियों पर नौकरी देने वाले लोग है। सीएम शिवराज ने एक लाख नौकरियां दी है। कमलनाथ ने एक भी बेरोजगार को नौकरी नहीं दी । हिंदी में हस्ताक्षर पर प्रश्न उठाना शर्मनाक है। हिंदी तो मेडीकल की पढ़ाई भी हो रही है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो सात टॉपरों की बात हो रही है उन सभी ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा नहीं दी है। परीक्षा में हर एक सवाल की रिकॉडिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ और अरुम यादव जवाब मांगे तो हर एक सावल का का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जा सकता है। जो भी चाहिए लिखित में दीजिए। जुबानी जमा खर्च मत कीजिए।
अरुण यादव ने पूछे सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मप्र में हाल ही में संपन्न हुई ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 , पटवारी और अन्य पदों जो भर्तियां की गई हैं उन में भाजपा नेताओं की देखरेख में धांधली हुई है। यह युवाओं के साथ धोखा है इससे योग्य उम्मीदवारों की जगह पर भाजपा के कृपापात्रों को नौकरी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: किसानों की बढ़ी टेंशन! एमपी से गुजर रही है मानसून द्रोणिका दिखाएगी असर
GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा इतने प्रतिशत का GST, जीएसटी परिषद की बैठक में हुआ फैसला
Weather Today: लखनऊ-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें