लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा)के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘समाजवादी इत्र की ‘दुर्गंध’ सात समंदर पार से आ रही है।’’ भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान त्रिवेदी ने जांच की जद में आए इत्र कारोबारी के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘‘सपा के इत्र की दुर्गंध सात समंदर पार से महसूस और दिखाई दे रही है।’’
कानपुर और कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर छापे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जब प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी तभी एक तथ्य सामने आया कि अखिलेश जी अपने मुख्यमंत्रित्व काल में ऐसे लोगों के साथ देश-देशांतर तक सानिध्य लाभ ले रहे थे।’’उन्होंने 24 मई, 2015 ( तब अखिलेश यादव उप्र के मुख्यमंत्री थे) के ट्वीट की चर्चा करते हुए दावा किया कि फ्रांस के दौरे की अखिलेश यादव की तस्वीर में इत्र कारोबारी भी हैं, लेकिन अब वह ट़वीट हटा दिया गया है। त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ चुनाव की घोषणा होते ही अखिलेश यादव को परिणाम पता चल गया, तभी वे बोल रहे हैं कि डिजिटल माध्यम में भाजपा भारी है। उनके बयान से तय है कि वे अपनी हार मान चुके हैं।”
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि सपा अपनी जमीन बचाने को, बसपा अपनी इज्जत बचाने को, कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को और औवैसी जैसी पार्टियां सिर्फ आग लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के दौरान मुलायम सिंह यादव सरकार में कोठारी बंधुओं के सिर में कथित गोली मारे जाने की घटना की याद दिलाते हुए कहा, ‘‘मैं अखिलेश को याद दिलाना चाहता हूं कि यह दुर्दांत कार्य जो इन लोगों ने किया था उसे देश और प्रदेश में कोई भी भूल नहीं सकता।’’