पणजी। गोवा के पूर्व मंत्री रोहन खुंटे Rohan Khunte ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। एक दिन पहले ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने पोरवोरिम का विकास सुनिश्चित करने और समावेशी तथा एकता की संस्कृति को आत्मसात करने के लिए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। मैं शुक्रवार को पणजी के महालक्ष्मी मंदिर में भाजपा में शामिल हो जाऊंगा।’’ उन्होंने पोरवोरिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक के तौर पर बुधवार को इस्तीफा दे दिया था।
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने गुपचुप शादी कर किए फोटो शेयर
Neeraj Chopra Marriage: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है। रविवार देर रात जैवलिन थ्रोअर नीरज...