Advertisment

Politics : कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना कहा हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना मोदी सरकार की आदत बन गई है

Politics : कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना कहा हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना मोदी सरकार की आदत बन गई है Politics: Congress targets BJP, says it has become a habit of Modi government to turn back in every difficult time

author-image
Bansal News
Politics : कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना कहा हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना मोदी सरकार की आदत बन गई है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने यूक्रेन में रूस में सैन्य कार्रवाई के बीच वहां कई भारतीय नागरिकों के फंसे होने की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि संकट के समय मुंह फेर लेना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आदत बन गई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार का कहना है- यूक्रेन में फ़ंसे हमारे 20,000 भारतीय जहां हैं वहीं रहें क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप सभी का ख़याल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं।मग़र हम देशवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’’

Advertisment

क्या यही 'आत्मनिर्भर' मिशन है?

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी सरकार की आदत बन गयी है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘हमारे 20,000 भारतीय युवा यूक्रेन में भय, आशंका और जीवन पर ख़तरे की स्थिति से जूझने को मजबूर हैं। समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया ? क्या यही 'आत्मनिर्भर' मिशन है?’’

वर्तमान हालात बेहद अनिश्चित

यूक्रेन से भारत आने वाले भारतीय नागरिकों से एअर इंडिया द्वारा कथित तौर अधिक किराया वसूले जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, ‘‘यही तो है………फिर से आपदा में अवसर ?’’ गौरतलब है कि यूक्रेन में भारत के दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि वर्तमान हालात बेहद अनिश्चित, कृपया व्याकुल नहीं हों और आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें।

Congress कांग्रेस Bansal News Hindi News Channel MP news in hindi narendra modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Central government prime minister केंद्र सरकार ukraine vs russia यूक्रेन बनाम रूस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें