Advertisment

Politics: कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-तेल बॉन्ड नहीं, मोदी सरकार के सब्सिडी घटाने और कर बढ़ाने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

author-image
Bansal News
Politics: कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-तेल बॉन्ड नहीं, मोदी सरकार के सब्सिडी घटाने और कर बढ़ाने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने से संबंधित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि तेल बॉन्ड के कारण नहीं, बल्कि मोदी सरकार की ओर से 12 बार सब्सिडी घटाए जाने और केंद्रीय करों में बढ़ोतरी करने के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ी हैं।

Advertisment

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यह दावा भी किया कि वित्त मंत्री भाजपा की ‘झूठ से बैर नहीं, सच की खैर नहीं’ वाली नीति पर अमल कर रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंचे पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी के लिये उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार करते हुये कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इन ईंधनों पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किये जा रहे भुगतान के कारण उनके हाथ बंधे हुए हैं।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की बिक्री उनकी वास्तविक लागत से काफी कम दाम पर की गई थी। तब की सरकार ने इन ईंधनों की सस्ते दाम पर बिक्री के लिये कंपनियों को सीधे सब्सिडी देने के बजाय 1.34 लाख करोड़ रुपये के तेल बॉंड जारी किए थे। उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 100 डालर प्रति बैरल से ऊपर निकल गये थे।

माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र की सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने तेल बॉन्ड पर 73,440 करोड़ रुपये खर्च किये, जबकि गत सात वर्षों में उसने पेट्रोलियम उत्पादों पर कर के जरिये 22.34 लाख करोड़ रुपये वसूले। तेल बॉन्ड पर खर्च इस कर संग्रह का 3.2 प्रतिशत था।’’

Advertisment

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का असली कारण ये तेल बॉन्ड नहीं हैं, बल्कि यह है कि इस सरकार ने 12 बार सब्सिडी घटाई और तीन बार करों में बढ़ोतरी की। उन्होंने दावा किया कि साल 2020-21 में ही पेट्रोल-डीजल पर लगाये गये ‘मोदी टैक्स’ से सरकार को 4,53,812 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो 2013-14 के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।

माकन के मुताबिक, केंद्र की भाजपा सरकार ने गत सात वर्षों में पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय करों में क्रमश: 23.87 रुपये और 28.37 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की और उसने हर बार औसतन 1,89,711 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूले।

उन्होंने कहा, ‘‘पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ के आंकड़ों के अनुसार, संप्रग सरकार के समय 2012-13 में पेट्रोलियम उत्पादों पर 1,64,387 करोड़ रुपये और 2013-14 में 1,47,025 करोड़ रुपये की सब्सिडी थी । मोदी सरकार ने इस सब्सिडी में हर साल कमी की और 2020-21 में यह घटकर 12,231 करोड़ रुपये ही रह गई।’’

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौर में भी इस ‘असंवेदनशील सरकार’ ने 15 महीनों में पेट्रोल की कीमत में 32.25 रुपये और डीजल की कीमत में 27.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।

MP politics News in Hindi Politics News petrol price india MP Politics News Politics Hindi News politics latest news politics breaking news Madhya Pradesh political news MP political leaders breaking news MP political leaders latest news MP political leaders news MP political leaders news in Hindi MP politics Hindi news political leaders Hindi news political leaders news political leaders news in Hindi politics breaking Hindi news politics breaking news in Hindi politics Hindi latest news politics Hindi trending news politics latest news in Hindi politics news in Hindi politics trending news politics trending news in Hindi politics update Hindi news politics updates politics updates in Hindi politics viral Hindi news politics viral news politics viral news in Hindi up political leaders breaking news up political leaders latest news up political leaders news up political leaders news in Hindi UP politics Hindi news UP Politics News UP politics news in Hindi मध्य प्रदेश राजनीति Ajay Maken ajay maken news ajay maken on petrol price hike ajay maken targets centre government finance minister nirmala sitaraman india petrol price india petrol price hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें