Advertisment

Politics: कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार का किया घेराव, कहा- टमाटर और प्याज के दाम पर लगी धारा 144

Politics: कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार का किया घेराव, कहा- टमाटर और प्याज के दाम पर लगी धारा 144 Politics: Congress besieged the government over inflation, said - Section 144 imposed on the price of tomatoes and onions

author-image
Bansal News
बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस जरूरी विषय से ध्यान भटकाने के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से तरह-तरह के मुद्दे लाए जाते हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज टमाटर और प्याज 100 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा में बिक रहे हैं। टमाटर और प्याज के दाम की यह स्थिति है कि मानो रसोई घर में धारा 144 लगी हो कि आप इनको चार से ज्यादा नहीं रख सकते। कई दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ चुके हैं।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी-बड़ी बात करने वाले लोगों द्वारा तरह-तरह के मुद्दे सामने लाकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।’’ खेड़ा ने कहा, ‘‘सब्जियों के दाम, खाने के तेल के दाम और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही असली मुद्दे हैं। जनता महंगाई से परेशान है। हम इस जरूरी मुद्दे को उठाते रहेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि 2024 में जरूर बदलाव होगा।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया, ‘‘मोदी जी के साथ समस्या यह है कि उनको अपनी गलती का अहसास एक साल बाद होता है। फिर उस गलती को ढंकने के लिए नयी गलती करते हैं। सात साल से उनकी गलतियों का खामियाजा लोग बार-बार भुगत रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को उपचुनावों में थोड़ा बहुत समझ में आ गया है, आने वाले चुनावों में पूरी तरह समझ में आ जाएगा।

Congress bjp congress leader government . The modi government Congress MP centre government Congress Leader Manish Tewari congress up BJP Vs Congress center for strategic and international studies bjp attacks congress bjp leaders hit out at congress bjp manifesto bjp news conference bjp on congress bjp press conference bjp slams congress bjp to congress party bjp vs congress strength's in telangana congress attack modi government Congress besieged the government over inflation congress karnataka congress manifesto congress manifesto vs bjp manifesto congress vs bjp government-industrial complex library of congress president of the united states press conferences tomorrow resigned from bjp and to join congress the philippines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें