Advertisment

Politics : चंद्रशेखर राव मुंबई में उद्धव ठाकरे व पवार से करेंगे मुलाकात,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Politics : चंद्रशेखर राव मुंबई में उद्धव ठाकरे व पवार से करेंगे मुलाकात,इन मुद्दों पर होगी चर्चा Politics: Chandrashekhar Rao will meet Uddhav Thackeray and Pawar in Mumbai, these issues will be discussed

author-image
Bansal News
Politics : चंद्रशेखर राव मुंबई में उद्धव ठाकरे व पवार से करेंगे मुलाकात,इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यहां से रविवार को मुंबई के लिए रवाना हुए, जहां वह महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे। यह भेंट भाजपा की कथित ‘जन विरोधी’ नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है। राव को ‘केसीआर’ के नाम से भी जाना जाता है। टीआरएस के सूत्रों ने बताया कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ यहां बेगमपेट हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना हुए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे और उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

Advertisment

पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की

सूत्रों ने बताया कि ठाकरे से मुलाकात के बाद राव पवार के आवास जाएंगे और राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राव शाम में हैदराबाद लौटेंगे। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे ने पिछले हफ्ते राव को फोन किया था और उन्हें मुंबई आमंत्रित किया था। ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की 'लड़ाई' को 'पूर्ण समर्थन' देने की घोषणा की है।

राव को फोन किया था

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राव से मिलने के बाद इस मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।विज्ञप्ति के मुताबिक, राव के प्रयासों की सराहना करते हुए ठाकरे ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है।पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने हाल में राव को फोन किया था और उनकी 'लड़ाई' को समर्थन दिया था।

Uddhav Thackeray uddhav thackeray news CM Uddhav Thackeray maharashtra cm uddhav thackeray chandrasekhar rao meet uddhav thackeray kcr to meet uddhav thackeray kcr to meet udhav thackrey maharashtra cm uddhav thackeray spoke to telangana cm kcr telangana cm k chandrasekhar rao to meet uddhav thackeray telangana's kcr to meet uddhav thackeray uddhav thackeray cm kcr meet uddhav thackeray latest uddhav thackeray news18 lokmat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें