Advertisment

Politics: हाल में भाजपा में शामिल हुए पंजाब के विधायक को केंद्र ने दी वीआईपी सुरक्षा

Politics: हाल में भाजपा में शामिल हुए पंजाब के विधायक को केंद्र ने दी वीआईपी सुरक्षा Politics: Center gives VIP security to Punjab MLA who recently joined BJP

author-image
Bansal News
Politics: हाल में भाजपा में शामिल हुए पंजाब के विधायक को केंद्र ने दी वीआईपी सुरक्षा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पंजाब के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। फतेहजंग सिंह बाजवा (63) पंजाब की कादियां विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह 28 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। फतेहजंग कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के छोटे भाई हैं। सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फतेहजंग सिंह बाजवा को चुनावी राज्य पंजाब में उनकी आवाजाही के लिए ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा भेजी गई सिफारिश के आधार पर यह मंजूरी दी, जिसमें फतेहजंग को संभावित सुरक्षा खतरों को रेखांकित किया गया था। यह कार्य केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दिया गया है और सुरक्षा के इस वर्गीकरण के तहत राज्य में हर बार यात्रा करने पर फतेहजंग के साथ 3-4 सशस्त्र कमांडो की एक टीम होगी। केंद्र सरकार ने पंजाब के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की थी। सोढ़ी दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़कर पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा की सुरक्षा भी केंद्र ने ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ कर दी थी।

Navjot Singh Sidhu Captain Amarinder Singh congress mla fateh jang singh bajwa fateh bajwa fateh jang bajwa fateh jang bajwa live fateh jang bajwa press conference fateh jang bajwa son Fateh Jang Singh Bajwa fateh jung bajwa fateh jung singh bajwa fateh singh bajwa fateh singh bajwa qadian fatehjang bajwa fatehjang bajwa joins bjp mla fateh jang singh bajwa mla fateh jung singh bajwa pratap singh bajwa pratap singh bajwa (politician)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें