/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nana.jpg)
नागपुर। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नाटकबाजी कर, देश के सामने मौजूद बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में बदलाव निश्चित है। पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ''कांग्रेस सभी पांच राज्यों में आगामी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, भाजपा नाटकबाजी कर देश के बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।'' उन्होंने कहा, ''जब वे सत्ता से बाहर होते हैं, तो वे देश को बचाना चाहते हैं और जब सत्ता में होते हैं, तो खुद को बचाना चाहते हैं। लोग इस तरह की सोच को समझ चुके हैं, और इसलिए, आगामी राज्य चुनावों में बदलाव निश्चित है।''
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें