Politics: भाजपा को लगा तगड़ा झटका, चुनाव से पहले विधायक ने छोड़ी पार्टी

Politics: भाजपा को लगा तगड़ा झटका, चुनाव से पहले विधायक ने छोड़ी पार्टी

 BJP MLA Carlos Almeida resigns: वास्को से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कार्लोस अल्मेडा ने मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ दी और चुनाव से पहले गोवा विधानसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। विधायक ने कहा कि वह इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि उन्हें दाजी साल्कर के नेतृत्व में निर्वाचन क्षेत्र में काम करने के लिए कहा गया था, जिनके खिलाफ उन्होंने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

तटीय राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है। अल्मेडा हाल के हफ्तों में पार्टी छोड़ने वाले दूसरे भाजपा विधायक और विधानसभा से इस्तीफा देने वाले सातवें विधायक हैं। उनसे पहले लुइज़िन्हो फलेरियो, रवि नाइक, एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको (सभी कांग्रेस से), जयेश सालगांवकर (गोवा फॉरवर्ड पार्टी), रोहन खुंटे (निर्दलीय) और अलीना सल्दान्हा (भाजपा) ने 40 सदस्यीय सदन से इस्तीफा दे दिया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password