प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से विकास अवरुद्ध होता है। यहां पार्टी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में अरुण सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा,‘‘ सभी को मालूम है कि रामभक्तों पर गोली किसने चलवाई। सपा की सरकार में रामभक्तों पर गोलियां चली थीं।
वे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग हैं
वहीं, कांग्रेस की सरकार राम मंदिर मुद्दे पर अदालत में तारीख पर तारीख मांग रही थी। वह कह रही थी कि इतनी जल्दी निर्णय क्यों आना चाहिए। जल्द निर्णय आने के वह खिलाफ थी।’’ भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार में राम मंदिर का भी निर्माण हो गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बचाने का, उनके पक्ष में खड़ा होने का काम किसी ने किया है, अलगाववादियों के पक्ष में यदि कोई खड़ा हुआ है तो वे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग हैं।
मोदी और योगी का आभार व्यक्त कर रहा है
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि गरीबों के प्रति भाजपा सरकार के समर्पण और समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति के कल्याण के लिए सरकार के कामकाज का असर उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के अभी तक के चरणों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अपना खजाना खोल दिया और इस चुनाव में गरीब, भाजपा के पक्ष में अपना मत देकर मोदी और योगी का आभार व्यक्त कर रहा है।