Advertisment

Politics: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिलेश का तंज, बोले- अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी पेट्रोल की जरूरत..

Politics: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिलेश का तंज, बोले- अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी पेट्रोल की जरूरत.. Politics: Akhilesh took a jibe at the rising prices of petrol and diesel, said – now even the minister will not need petrol ..

author-image
Bansal News
Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष का सरकार पर वार, बोले- 'झूठ का फूल' अब बना 'लूट का फूल'

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के एक मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘‘अब मंत्री जी को भी पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उन्हें पैदल कर देगी।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने बृहस्पतिवार को जालौन में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया था कि प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत कम बढ़े हैं और 95 फीसद लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता ही नहीं है।

Advertisment

तिवारी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे जाने पर कहा था, 'आज मुट्ठी भर लोग हैं जो चार पहिया गाड़ी से चल रहे हैं, जिनके लिए पेट्रोल की उपयोगिता है। आज समाज के अंदर 95% लोग हैं जिन्हें पेट्रोल-डीजल की आवश्यकता नहीं है।' शुक्रवार को सपा प्रमुख यादव ने एक ट्वीट में कहा, ''उत्तर प्रदेश के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महंगे पेट्रोल से आम जनता को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 95% जनता को पेट्रोल की जरूरत नहीं है। अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उन्हें पैदल कर देगी। सच्चाई तो यह है कि 95% जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है।''

उन्होंने कहा कि ‘‘ ‘थार’ में तो डीजल पड़ता है ना?'' यादव ने यह सवाल पूछकर गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की ओर ध्यान दिलाया जिसमें थार जीप से कुचलने से चार किसानों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ किसानों की ओर से हत्या और कुचलकर मारने का मामला दर्ज कराया गया। आशीष को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

bjp akhilesh yadav UP News Lucknow news Latest Metro News Metro Headlines Metro News Metro News in Hindi up assembly election 2022 Up election 2022 yogi adityanath Samajwadi Party UP Government योगी आदित्यनाथ UP Elections Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi समाजवादी पार्टी samajwadi party chief akhilesh yadav मेट्रो Samachar EVM अखिलेश यादव यूपी चुनाव 2022 CM Yog SP in UP Election Yogi Adityanath latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें