मुंबई। देश के कई राज्यों में वर्तमान में सियासी हलचल तेज है। उप्र में विधानसभा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र की राजनीति भी चर्चा में बनी हुई है। महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक बदलाव की आहट की खबरें सामने आ रही हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले के दिए एक बयान से प्रदेश में सत्ता के नए समीकरण दिखाई देने लगे हैं। हाल ही में अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार एक बार फिर बन सकती है। इसके लिए अठावले ने फार्मूला भी बताया है।
अठावले ने नए समीकरण बताते हुए कहा था कि भाजपा और शिवसेना मुख्यमंत्री पद को आधे-आधे कार्यकाल के लिए बांट सकते हैं। अठावले ने कहा कि सभी दलों को बराबर प्रॉयोरिटी देने से टूटा हुआ गठबंधन जुड़ सकता है। अठावले ने कहा कि इस फॉर्मूले से एक बार फिर महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार बनाई जा सकती है। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कई तरह के राजनीतिक समीकरण बनाए जा रहे है। वहीं मंत्री रामदास अठावले के बयान के बाद से सियासी हलचल ने तेज हवा पकड़ ली है।
अठावले के बयान और सीएम की मोदी से मुलाकात…
गौरतलब है कि शुक्रवार को मंत्री रामदास अठावले ने इसको लेकर बयान दिया था। अठावले ने कहा था कि महाराष्ट्र में पूर्व सहयोगी भाजपा और शिवसेना समेत अन्य दलों की महायुति (महागठबंधन) सरकार बनाने के लिए मैंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की है। जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भी इस मामले पर बातचीत की जाएगी। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। इन मुलाकातों के दौर से इस बात की चर्चा और तेज हो गई है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी लोग अपनी राय रख रहे हैं।