हाइलाइट्स
-
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की तीन दिन तक चली अटकलें
-
19 फरवरी को अटकलों पर लगा विराम
-
इस घटनाक्रम से किसे मिला फायदा, किसे नुकसान
MP Kamal Nath Politics: कमलनाथ को लेकर चल रही अटकलों पर 19 फरवरी को विराम लग गया। तय हो गया कि न कमलनाथ और न ही नकुलनाथ बीजेपी जा रहे हैं।
अब राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा गर्म है कि तीन दिनों तक चले इस सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस (MP Kamal Nath Politics) में किसका कद बढ़ेगा और किसका कम होगा।
कमलनाथ को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
कमलनाथ बड़े नेता हैं। इस घटनाक्रम के बाद उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय मानी जा रही है। छिंदवाड़ा को छोड़कर एमपी की किसी और सीट से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंच सकते हैं।
वैसे भी कांग्रेस को अभी सेंट्रल में कमलनाथ (MP Kamal Nath Politics) जैसे कद्दावर नेता की जरूरत है।
नकुलनाथ की स्क्रिप्ट पहले से पूरी क्लीयर
इस पूरे घटनाक्रम में नकुलनाथ (MP Kamal Nath Politics) ही इकलौते ऐसे किरदार रहे जिनकी स्क्रिप्ट पहले से पूरी तरह से क्लीयर रही। नकुलनाथ का छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ना तय है।
बीजेपी में जाते तो उसकी टिकट पर चुनाव लड़ते। नहीं गए तो अब कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे।
जीतू पटवारी का बढ़ेगा कद
इस घटनाक्रम (MP Kamal Nath Politics) में सबसे ज्यादा किसी का कद बढ़ा है तो वह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी हैं। मुश्किल समय में उन्होंने पार्टी को एकजुट रखा।
जीतू राहुल गांधी के खास माने जाते हैं। ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्टी में जीतू पटवारी का कद और बढ़ा है।
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, 21 फरवरी से दिल्ली मार्च, किसानों ने दिया अल्टीमेटम
उमंग पर भी बढ़ा भरोसा
उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाकर पार्टी उन्हें पहले ही बढ़ी जिम्मेदारी दे चुकी है। अभी इसमें कुछ नया होने की उम्मीद नहीं है।
हालांकि इस घटनाक्रम (MP Kamal Nath Politics) में लगातार उमंग सिंघार विधायकों से संपर्क करते रहे। दिल्ली में भी मोर्चा संभाला। इससे पार्टी में उनका वजन तो बढ़ेगा ही।
कमलनाथ समर्थकों का क्या होगा!
कमलनाथ समर्थकों (MP Kamal Nath Politics) को संगठन में जिम्मेदारी मिलेगी। जो विधायक हैं उनकी पूछपरख बढ़ेगी। इस पूरे घटनाक्रम में सज्जन वर्मा का अहम किरदार रहा।
उनके बयानों ने ही मीडिया का ध्यान इस ओर खेंचा था। राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा की जिम्मेदारी मिल सकती है।