Advertisment

UP Political Crisis: यूपी में सियासी समीकरण का बाजार गर्म, राज्यपाल से मिले बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह

UP Political Crisis: यूपी में सियासी समीकरण का बाजार गर्म, राज्यपाल से मिले बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, political equation is hot in UP Political Crisis BJP incharge Radha Mohan Singh meets Governor

author-image
Shreya Bhatia
UP Political Crisis: यूपी में सियासी समीकरण का बाजार गर्म, राज्यपाल से मिले बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच भाजपा उपाध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना संबंधी सवाल पर कहा 'ऐसा कुछ नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन बहुत मजबूती के साथ चल रहे हैं। देश के अंदर सबसे मजबूत संगठन और सबसे लोकप्रिय सरकार उत्तर प्रदेश में ही काम कर रही है।

Advertisment

प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बातचीत

राज्यपाल से मुलाकात की वजह के बारे में भाजपा उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का उत्तर प्रदेश प्रभारी बनने के बाद अभी तक राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई थी इसीलिए वह मिलने चले आए। इस सवाल पर कि यह मुलाकात कहीं प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तो नहीं हुई, सिंह ने कहा, ‘‘यह एक औपचारिक और व्यक्तिगत भेंट थी।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भाजपा उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने पिछले हफ्ते राजधानी लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा तथा प्रदेश के तमाम मंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों से अलग-अलग बैठक की थी।

सियासी अटकलों का बाजार गर्म

ऐसी अटकलें लग रही थी कि विधानसभा चुनाव से बमुश्किल आठ महीने पहले कोविड-19 महामारी प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार के प्रति अदालतों के कड़े रुख से उत्पन्न असहज स्थितियों तथा कुछ अन्य कारणों से सरकार और पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। हालांकि राधा मोहन सिंह ने इसे पूरी तरह कल्पना करार दिया था। बहरहाल, सिंह के शनिवार को अचानक दोबारा लखनऊ पहुंचने से कयासों का दौर फिर से शुरू हो गया है।

Advertisment

पांच राज्यों के चुनाव की तैयारियां हुई तेज
भाजपा ने यूपी समेत पांच विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली में पार्टी ने शनिवार को महासचिव और मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया तो रविवार को राज्यों के प्रभारियों से चर्चा होंगी। शनिवार की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें रिपोर्ट सौंपी है।

News state Governor bjp Uttar Pradesh UP News Lucknow news Yogi government lucknow city politics UP Politics UP Government Radha Mohan Singh UP BJP UP BJP organization reshuffle UP cabinet change UP Cabinet reshuffle Uttar Pradesh assembly elections Uttar Pradesh assembly elections 2022 Uttar Pradesh Latest news यूपी कैबिनेट में फेरबदल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें