Advertisment

31 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम

31 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम

author-image
News Bansal
31 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम

Polio Vaccination programs: राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम (Pulse Polio Vaccination) 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। गौरतलब है कि, देशभर में पल्स पोलियो टिकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होना था लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। जो की अब रविवार, 31 जनवरी से शुरू होगा।

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 जनवरी को बताया था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश में 16 जनवरी से COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. इसलिए, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय के परामर्श से स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोलियो टीकाकरण दिवस, जिसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) या ''पोलियो रविवर'' भी कहा जाता है, उसे 31 जनवरी से शुरू करने को निर्णय किया है।''

25 साल में पहली बार आगे बढ़ा पोलिया अभियान

गौरतलब है कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन की खुराक देने की शुरुआत के कारण पोलियो अभियान को स्थगित कर दिया गया था। भारत में हर वर्ष लाखों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। यही कारण है देश को पोलियो से पूरी तरह से मुक्ति मिल गई है। बीते 25 साल में ऐसा पहली बार पल्स पोलियो अभियान को आगे बढ़ाया गया था।

#Polio पोलियो Polio Day पोलियो टीकाकरण अभियान Ministry of Health Polio Polio Drops 2021 polio tikakaran 31 january 2021 Polio vaccination 31 january Polio vaccination pm narendra modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें