/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shivpuri-News-4.jpg)
शिवपुरी। बीते कुछ महीनों से जिले के विभिन्न इलाकों से पुलिस को मोबाइल चोरी की बहुत सी शिकायतें मिलीं थीं। इन शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज एक सैकड़ा से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले की पुलिस ने साइबर सेल की मदद से करीब 22 लाख रुपए की कीमत के 130 मोबाइल बरामद किए हैं।
एसपी ने सौंपे लोगों को मोबाइल
बरामद किए गए मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने के लिए बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया भी शामिल हुए थे, उन्होंने इस दौरान लोगों को मोबाइल सौंपे।
पुलिस की कार्यप्रणाली की हुई जमकर तारीफ
मोबाइन वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस की सहारना की। इस दौरान जैसे खोए हुए मोबाइल लोगों को मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। एसपी ने कहा कि पुलिस ने पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है।
अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिया हो गई है। पूरे प्रदेश में अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार की सप्लाई के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम लक्ष्मण पालीवाल है।
6 पिस्टल सहित 12 मैग्जीन बरामद
पूछताछ में उसने राजस्थान के उदयपुर जिले का रहने वाला बताया है। वर्तमान में इंदौर के समीप सिमरोल में एक ढाबे पर काम करता था। पुलिस को आरोपी के पास से 6 अवैध पिस्टल और 12 मैग्जीन बरामद हुई है। पुलिस ने अवैध हथियार और मैग्जीन सहित आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक को निवेश किए हुए धन से लाभ होगा, जानें अपना राशिफल
ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा
Aaj ka Panchang: आज दोपहर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, ये रहेगा शुभ मुहूर्त
शिवपुरी न्यूज, मप्र न्यूज, शिवपुरी मोबाइल जब्त, इंदौर न्यूज, रघुवंश सिंह भदौरिया, Shivpuri News, MP News, Shivpuri Mobile Seized, Indore News, Raghuvansh Singh Bhadauria,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें