/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/The-Kashmir-Files-Review-1.jpg)
भोपाल। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म लोगों के बीच खासी पसंद की जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से कश्मीरी पंडितों के पलायन व नरसंहार को दिखाया गया है, जिसकी वजह से 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) हर जगह चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को कई राज्य सरकारों अपने अपने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं इस सबके बीच मध्य प्रदेश से भी बड़ी खबर सामने आई है।
इस मूवी को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस के जवानों को 'द कश्मीर फाइल' फिल्म देखने के लिए अवकाश देने की घोषणा की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीर फाइल्स अपने परिवार के साथ देखने के लिए पुलिस जवानों को छुट्टी देने के लिए DGP को आदेशित किया है।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए #MadhyaPradesh के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं।#TheKashmirFiles@DGP_MPpic.twitter.com/q8UoAupyrv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 14, 2022
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर चुकी है। इसके बाद फिल्म देखने के लिए पुलिस को एक दिन की छुट्टी स्वीकृत करना सरकार की ओर से बड़ा कदम माना जा रहा है। कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां करती फिल्म फिल्म द कश्मीर फाइल्स देख हर कोई भावुक हो रहा है। हरियाणा और गुजरात की सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us