Advertisment

IIT-BHU Protest: विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए BHU में तैनात होंगे पुलिसकर्मी, जानें क्या है पूरा मामला

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

author-image
Bansal news
IIT-BHU Protest: विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए BHU में तैनात होंगे पुलिसकर्मी, जानें क्या है पूरा मामला

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वाराणसी में भेलूपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रवीण कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए लंका थाना के प्रभारी (एसएचओ) अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

परिसर में कुछ अन्य स्थानों पर भी पुलिसकर्मी होंगे तैनात

एसीपी सिंह ने कहा कि बीएचयू अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई और परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुछ निश्चित स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के चार मुख्य प्रवेश द्वारों के अलावा, परिसर में कुछ अन्य स्थानों पर भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

गिरफ्तार करने के लिए कई टीम की गठित

उन्होंने कहा कि फिलहाल, परिसर की सुरक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैनात गार्डों द्वारा की जा रही है।  सिंह ने कहा कि पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा हरे हैं और ‘‘मोबाइल फोन सर्विलांस’’ का भी उपयोग किया जा रहा है।

ये है पूरा मामला 

आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है बुधवार देर रात बीएचयू की एक छात्रा के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की। साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। गुरुवार सुबह मामला सामने आने पर आईआईटी के छात्र प्रदर्शन करने उतरे। बड़ी संख्या में छात्र धर्मराज हॉस्टल चौराहे पर इकट्ठा हो गए। साथ ही हाथ में हैशटैग Campus Closed और हैशटैग जस्टिक लिखी हुई तख्तियां हाथ में लिए हुए दिखाई दिए।

बता दें आइआइटी बीएचयू परिसर में बुधवार देर रात लगभग दो बजे एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। असलहा दिखाकर उसके कपड़े फाड़कर वीडियो बनाया और तस्वीरें खींची। छात्रा का फोन नंबर ले लिया और धमकी दी कि किसी से कुछ बताया तो जान से मार देंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan Elections 2023: गहलोत सरकार के 5 साल को बताया काला अध्याय, जानें पूरी खबर

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ कोहरे की शुरुआत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IIT-BHU Protest: BHU कैंपस में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

Uttar Pradesh UP News Varanasi News IIT BHU girl student molested Molestation of a student in Banaras Hindu University Protest in BHU against molestation of a student
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें