मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से पुलिसकर्मियों का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में दो खाकीधारी महिला डांसरों संग ठुमकते और पैसे उड़ाते नजर आए। पैसे उड़ाने से लेकर सिगरेट के कश लगाने तक, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो छतरपुर जिले के चितहरी गांव में एक लोकल ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का है, जहां पुलिस चौकी पठा में तैनात आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी और प्रधान आरक्षक बाबूराम अहिरवार स्पॉटलाइट में आ गए हैं। वीडियो में आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी एक महिला डांसर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में दिख रहे प्रधान आरक्षक बाबूराम अहिरवार भी पैसे उड़ाते और फिल्मी गानों पर ठुमकते हुए कैद हो गए हैं। न केवल डांस, बल्कि वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी सिगरेट के कश लगाते भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्मी गानों पर रात भर चले इस डांस इवेंट में मस्त इन पुलिस वालों को तनिक भी शर्म नहीं आई कि वे खाकी वर्दी में हैं। अब जब वीडियो वायरल हो गया है, तो देखते हैं कि महिला डांसरों के साथ डांस करते इन पुलिस वालों पर उनके अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं। हालांकि, बंसल न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us