Advertisment

गृह जिलों में पदस्थ नहीं रह पाएंगे पुलिसकर्मी: विभाग ने जारी किए निर्देश, ASI से लेकर अधिकारियों तक की जिम्मेदारी तय

MP Policemen Posting Policy: मध्‍य प्रदेश के गृह विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पुलिसकर्मियों के गृह जिलों में स्थानांतरण पर

author-image
Aman jain
MP Policemen Posting Policy

MP Policemen Posting Policy

MP Policemen Posting Policy: मध्‍य प्रदेश के गृह विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पुलिसकर्मियों के गृह जिलों में ट्रांसफर पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

Advertisment

पुलिस मुख्यालय ने सभी इकाइयों को निर्देश दिया है कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी अपने गृह जिले में अटैच (Policemen Posted Home District) नहीं किया जाएगा। इस निर्णय का उद्देश्य पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना और तैनाती में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850783546992099580

गृह विभाग ने जारी किया नया निर्देश (MP Policemen Posting Policy)

गृह विभाग ने एक नया निर्देश जारी करते हुए पुलिसकर्मियों के गृह जिलों में स्थानांतरण पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस (Bhopal News) इकाइयों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि हाल के सालों में यह देखा गया है कि पुलिसकर्मियों (Policemen Posted Home District) को बार-बार उनके गृह जिले में अटैच किया जा रहा था, जिसे उचित नहीं माना गया है। यह निर्णय तैनाती में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश में ठंडे हुए दिन: धनतेरस से पहले जबलपुर, रीवा, शहडोल में गरज-चमक, नवंबर से बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल 

क्‍या है इसका उद्देश्‍य

गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी का उनके गृह जिले में ट्रांसफर या अटैचमेंट नहीं किया जाएगा। विभाग को अन्य ट्रांसफर और प्रतिनियुक्ति के लिए लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिससे यह समस्या और बढ़ गई है।

इस कदम (MP Police Big News) का उद्देश्य पुलिस विभाग में व्यवस्था बनाए रखना और तैनाती प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित करना है।

Advertisment

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने दिए निर्देश

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने हाल ही में हुई बैठक में निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारियों को अटैचमेंट से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी, विशेषकर (Policemen Posted Home District) एएसआई से लेकर डीएसपी स्तर तक के अधिकारी, लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं, उन्हें जल्द ही स्थानांतरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य पुलिस प्रशासन में संतुलन और कार्यक्षमता को बढ़ाना है।

गृह विभाग ने लिया निर्णय

गृह विभाग ने निर्णय लिया है कि वे पुलिसकर्मी जो विवादों के चलते कार्यालय में प्रशासनिक कार्य कर रहे हैं, उन्हें फील्ड में वापस भेजा जाएगा।

विशेष रूप से वे पुलिसकर्मी (Policemen Posted Home District) जो बंदूक लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन कर रहे हैं अब फील्ड में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस कदम का उद्देश्य विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: DA में 4 फीसदी का इजाफा, 1 जनवरी 2024 से होगी 50% महंगाई भत्‍ते की गणना, CM का ऐलान

topnews bhopal news MP news MP Police News Policemen Posted Home District policemen posting policy in mp mp police big news posted in their home districts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें