Advertisment

CG Lok Sabha Chunav Duty: बिलासपुर में स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव, वीडियो हुआ वायरल

CG Lok Sabha Chunav Duty: बिलासपुर के स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Sanjeet Kumar
CG Lok Sabha Chunav Duty: बिलासपुर में स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव, वीडियो हुआ वायरल

   हाइलाइट्स

  • पोलिंग बूथ पर जाने से पहले पुलिस-कर्मचारी ने खेला जुआ
  • स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर सुबह से दोपहर तक खेलते रहे जुआ
  • पुलिस-कर्मचारियों के जुआ खेलने की नहीं लगी भनक
Advertisment

CG Lok Sabha Chunav Duty: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का तीसरा और इस प्रदेश के लिहाज से आखिरी चरण में 7 मई को वोटिंग होना है।

इसको लेकर पोलिंग पार्टियां प्रदेश की बची सात सीटों पर आज रवाना हो रही है। इधर बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी (CG Lok Sabha Chunav Duty) में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी बिलासपुर के स्‍ट्रॉन्‍गरूम के बाहर जुआ खेल रहे थे, जिसका वीडियो सामने आया है।

वहीं कवरेज करने के लिए गए एक अखबार के रिपोर्टर पर पत्‍थराव किया।

   भागने लगे पुलिसकर्मी

CG Lok Sabha Chunav Duty-Gambling

छत्‍तीसगढ़ (CG Lok Sabha Chunav Duty)  के बिलासपुर में कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग ने स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है।

Advertisment

यहां पर तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों को सामग्री देने के लिए बुलाया गया था। इन कर्मचारियों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जो जुआ खेल रहे थे।

जिसका वीडियो सामने आया है, यह वीडियो छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर के स्‍ट्रॉन्‍गरूम के पास का बताया जा रहा है।

जिसमें बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेल रहे थे। इस दौरान हजारों रुपए की हार-जीत का दांव लगाया जा रहा था।

Advertisment

   कवरेज के लिए पहुंचे तो किया पत्‍थराव

मतदान दलों को पोलिंग बूथ पर मतदान सामग्री लेकर भेजने के लिए कर्मचारियों को कॉलेज में बुलाया गया था। जहां कॉलेज में मतदान केंद्रों में रवाना होने से पहले पुलिसकर्मी जुआ (CG Lok Sabha Chunav Duty) खेल रहे थे।

इनमें चुनाव ड्यूटी में शामिल मतदान अधिकारी, कर्मचारी और ड्राइवर भी मौजूद थे।

इस दौरान जैसे ही कवरेज करने के लिए एक अखबार के रिपोर्टिंग टीम पहुंची तो इनके बीच भगदड़ मच गई और जुआ खेल रहे पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों ने पत्‍थराव शुरू कर दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Naxalite News Dantewada: इनामी नक्‍सलियों ने डाले हथियार; Chhattisgarh Govt ने आत्‍मसमर्पण पर दी इतनी राशि

   सुबह से ही परेशान होते रहे कर्मचारी

मतदान दलों को पोलिंग बूथों पर मतदान (CG Lok Sabha Chunav Duty) सामग्री देकर भेजने के लिए सोमवार सुबह ही कर्मचारियों को स्‍ट्रॉन्‍ग रूम बुला लिया गया था।

इस दौरान कर्मचारी सुबह 7 बजे कोनी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम पहुंच गए थे। इस दौरान जिम्‍मेदारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

ऐसे में ये कर्मचारी भटकते रहे, वहीं पुलिसकर्मियों ने अपना टाइम पास करने के लिए जुआ खेलना शुरू कर दिया।

इस बीच पुलिसकर्मी और मतदान (CG Lok Sabha Chunav Duty)  दल के कर्मचारी सुबह से दोपहर तक ताशपत्‍ती से हार-जीत का दांव लगाते रहे, लेकिन इन पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें