सूरत। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हाल में करीब 25 करोड़ रुपये का सोना बरामद होने के संबंध में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है।
आव्रजन कार्यालय में कार्यरत था पुलिसकर्मी
डीआरआई के लोक अभियोजक नयन सुखदवाला ने मंगलवार को बताया कि सब-इंस्पेक्टर पराग दवे सूरत हवाई अड्डे पर आव्रजन कार्यालय में काम करता है और वह हवाई अड्डे पर एक शौचालय में तीन यात्रियों द्वारा लाए 48.2 किलोग्राम के सोने की तस्करी में मदद की कोशिश कर रहा था।
आरोपी डीआरआई की हिरासत में
ये लोग सोने का पेस्ट बनाकर उसकी तस्करी की कोशिश कर रहे थे। सुखदवाला ने बताया कि सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने दवे को दो दिन के लिए डीआरआई की हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि शारजाह से आए इन यात्रियों को सात जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
लोक अभियोजक ने कहा उन्हें आरोपी (दवे) को पार्सल देने को कहा गया था ताकि वह हवाई अड्डे के बाहर सोने की तस्करी से पहले जांच से बचाने के लिए आव्रजन जांच चौकी से पहले उसे शौचालय में छिपा सकें।
पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा
सुखदवाला ने बताया कि दवे को जैसे ही तीनों के गिरफ्तार होने की जानकारी मिली तो वह पेट में दर्द की शिकायत करते हुए हवाई अड्डे से चला गया। उन्होंने बताया कि सोने की तस्करी में दवे की संलिप्तता की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और 12 लाख रुपये का एक ब्लैंक चेक बरामद किया।
विभागीय जांच के आदेश
सुखदवाला ने बताया पुलिस अधिकारी को सोने को आव्रजन जांच से बचाने और उसे हवाई अड्डे के बाहर किसी व्यक्ति को सौंपने का काम दिया गया था। सूरत पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि उन्होंने पुलिस सब-इंस्पेक्टर की कथित संलिप्तता की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें:
Lakshman Rekha: लक्ष्मण रेखा की लाइन पार करते ही क्यों मर जाती हैं चीटियां? इसमें ऐसा क्या होता है?
World Population Day 2023: आज मनाई जा रही है विश्व जनसंख्या दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास और महत्व
Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स
Tooth Care Tips: दांत के पीलेपन और प्लाक को हटाने के लिए घरेलू उपाय, आज से ही आजमाएं ये टिप्स