Advertisment

OBC Reservation सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, भोपाल में की बैरिकेडिंग

author-image
Bansal News
OBC Reservation सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, भोपाल में की बैरिकेडिंग

OBC Reservation भोपाल। राजधानी भोपाल में आज OBC महासभा द्वारा सीएम हाउस घेराव ऐलान के बाद पुलिस एक्शन में आ गई । जिसके बाद सीएम हाउस घेराव के लिए जा रहे ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को खजूरी सड़क  थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। ओबीसी महासभा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर सीहोर जिले पहुंचाया गया है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/01/obc-reservation.mp4"][/video]

OBC Reservation  निरस्त होने से नाराज हैं कार्यकर्ता

जानकारी मिली है कि ये कार्यकर्ता सीहोर से भोपाल की तरफ आ रहे थे जिसके बाद खजुरी सड़क थाने में इन्हें रोक लिया गया। बता दें कि चुनाव में ओबीसी का आरक्षण निरस्त होने से ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। जिसके बाद महासभा ने सीएम हाउस घेराव का ऐलान किया था। लेकिन उन्हें भोपाल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया।

इस दौरान ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।पुलिस ने खजूरी सड़क थाना और परवलिया सड़क थाने से भोपाल आने वाले रास्ते सील कर दिए हैं।

Advertisment

भोपाल में ये रास्ते रहेंगे बंद

OBC प्रदर्शन के बाद भोपाल में कुछ रास्ते बंद किए गए हैं। रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस ने को चारों तरफ बेरिकेड्स लगा दिए हैं। माता मंदिर की तरफ से आने वाली सड़क को अपैक्स बैंक के पास बैरिकेडिंग की गई है। बड़े तालाब की तरफ जाने वाले रास्ते को बाणगंगा और जहांगीराबाद की तरफ से आने वाले रास्ते को मालवीय नगर के पास बंद किया है।जवाहर चौक की तरफ से आने वाले रास्ते को रंगमहल के पास रास्ता बंद किया है।

bansal bhopal news CM house Hindi News Channel MP Madhya Pradesh News Hindi MP Breaking News Today Hindi MP Samachar in Hindi CM Shivraj Singh OBC reservation Khajuri Road Police Station OBC General Assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें