भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश के सभी जिलों के पुलिस थानों की सीमाओं के नए सीमांकन के संबंध में मंगलवार को गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा है कि मप्र की सभी पुलिस चौकियों का फिर से निर्धारण किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को 31 जनवरी से पहले अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपनी होगी।
भोपाल में भी नए सिरे से सीमाकंन
इससे अब राजधानी भोपाल में भी नए सिरे से सीमाकंन का निर्धारण किया जाएगा। मंगलवार को सीएम मोहन यादव ने खरगोन में बैठक की थी। इसमें सीएम ने पुलिस चौकियों की सीमाओं का फिर से सीमाकंन कराने के निर्देश दिए थे।इसी संबंध आज आदेश जारी किए गए हैं।
संबंधित खबर: MP News: ACS की तर्ज पर ADG को संभागों की जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
कलेक्टर के पास होगा अधिकार
अब कलेक्टर के पास यह अधिकार होगा कि वह जिला की पुलिस चौकियों की सीमा का निर्धारण कर सकता है। नई सीमा निर्धारण के बाद कलेक्टर अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगा। इसके बाद गृह विभाग फरवरी माह में नए सीमाकंन की अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद प्रदेश में पुलिस चौकियों की नई सीमाएं प्रभावी हो जाएंगी।
संबंधित खबर: MP News: पटवारी ने लोकायुक्त पुलिस को देख खाएं पांच-पांच सौ के नोट, जानिए क्या है पूरा मामला
इससे पहले 2010 में हुआ था सीमाकंन
बता दें कि इससे पहले (MP News) 2010 में पुलिस चौकियों का सीमाकंन किया गया था। जनसंख्या, क्राइम रेट और इलाके को ध्यान में रखकर ही 14 साल के अंतराल में पुलिस चौकियों की सीमाओं का निर्धारण किया जाता है। इसलिए इस बार गृह ने कहा है कि नई सीमाओं के निर्धारण में जनसंख्या और क्राइम रेट के अलावा स्थानीय वातावरण को भी ध्यान में रखने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें:
Rukmini Ashami 2024: रुक्मिणी अष्टमी कल, करना न भूलें गाय के घी का ये उपाय
Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की तीसरी बैठक आज, पीएससी भर्ती घोटले में जांच पर फैसला संभव
Hit And Run Law: नए कानून को लेकर केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह! काम पर लौटेंगे ड्राइवर?