Advertisment

Policeman Tried Commit Suicide: थाने के बैरक में जवान ने खुद को मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Policeman Tried Commit Suicide: थाने के बैरक में जवान ने खुद को मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जवान का इलाज जारी

author-image
Sanjeet Kumar
Policeman Tried Commit Suicide

Policeman Tried Commit Suicide

Policeman Tried Commit Suicide: छत्‍तीसगढ़ में जवानों की आत्‍महत्‍या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले आठ महीने में ही करीब चार केस सुसाइड के सामने आ गए हैं, जहां जवान खुद को गोली मार रहे हैं। अब फिर से कांकेर जिले में पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि एएसपी भानुप्रतापपुर संदीप पटेल ने की है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि कांकेर के लोहात्तर थाना (Policeman Tried Commit Suicide) की बैरक में जिला पुलिस बल के जवान जागृत भंडारी ने खुद को गोली मार ली और आत्‍महत्‍या की कोशिश की। गोली स्‍वयं की सर्विस राइफल से मारी है। यह घटना 5 सितंबर सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

घायल जवान की हालत गंभीर

बैरक में जवान के खुद (Policeman Tried Commit Suicide) को गोली मारने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जवान को गंभीर हालत में पास के अस्‍पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर के अस्‍पताल में जवान का इलाज जारी है।

कारणों ने नहीं हो सका खुलासा

जिला पुलिस बल के जवान (Policeman Tried Commit Suicide) जागृत भंडारी छत्‍तीसगढ़ के जिला मोहला-मानुपर के गांव घोटिया का निवासी है। उसने यह कदम क्‍यों उठाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Teachers Day 2024: छत्‍तीसगढ़ के श्रेष्‍ठ शिक्षकों का राज्‍यपाल ने किया सम्‍मान, तीन टीचर्स को स्‍मृति पुरस्‍कार

अत्‍महत्‍या की बढ़ रही घटनाएं

छत्‍तीसगढ़ में पुलिस बैरक, थाने और शिविर में जवानों के आत्‍महत्‍या करने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है। पहले भी दो जवान ने रायफल साफ करते समय खुद को गोली मार ली थी।

इसके अलावा कुछ घटनाएं ऐसी भी हुई है, जिसमें दो जवान छुट्टी से लौटे थे और खुद को गोली मार ली थी। इसी तरह अन्‍य मामले भी हैं, जो बड़े अफसरों के लिए चिंता का विषय है। इतना ही नहीं हाल ही में अंतागढ़ के कोसरोंडा में सीमा सुरक्षा बल के जवान ने खुदकुशी कर ली थी।

Advertisment

पारिवारिक कारणों से था परेशान 

प्राथमिक जानकारी मिली है कि जवान (Policeman Tried Commit Suicide) अपने पारिवारिक कारणों के चलते परेशान रहता था। उसके परिवार में क्‍या परेशानी चल रही है, इस बारे में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जवान को क्‍यों यह कदम उठाना पड़ा, इस विषय में विभाग के द्वारा विचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं समय-समय पर गृह विभाग, पुलिस अधिकारियों के द्वारा कैंप लगाकर जवानों को मोटिवेट भी किया जा रहा है, इसके बाद भी ये घटनाएं बढ़ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxalite Encounter: तेलंगाना-छत्‍तीसगढ़ बॉर्डर पर ग्रेहाउंड फोर्स ने 6 माओवादी किए ढेर, शव और नक्‍सली सामग्री की बरामद

Advertisment
chhattisgarh news hindi news chhattisgarh police CG news Bansal News CG Police News cg kanker news cg police leave policy Police soldier shot himself Kanker Police Jawan Suiside policeman tried to commit suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें