Advertisment

Bageshwar Baba : क्या अब बागेश्वर बाबा के भाई को बचाने आएंगे भूतों के सेनापति?

Bageshwar Baba : क्या अब बागेश्वर बाबा के भाई को बचाने आएंगे भूतों के सेनापति? Police searching for Shaligram brother of Pandit Dhirendra Shastri vkj

author-image
deepak
Bageshwar Baba : क्या अब बागेश्वर बाबा के भाई को बचाने आएंगे भूतों के सेनापति?

Bageshwar Baba : भूतों के सेनापति हाजिर हो... चमाटे लगाओं सेनापति... कुछ इस तरह से बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार में आए भक्तों के भूत उतारते है। ये वही बाबा है जिनके सामने अच्छे से अच्छे भूत पर पानी मांगने लगते है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि उन्होंने भूत पाल रखे है, जिनके जरिए वह भक्तों की समस्याओं का निकराण करते है। बाबा भले ही लाखों लोगों की समस्याओं को सुलझा चुके हो, लेकिन इस बार उनपर जो समस्या आई है वह बड़ी विकट है।

Advertisment

इस दिब्य दरबार में कोई भक्त नहीं बल्कि उनका खुद का सगा छोटा भाई तमंचेबाज है। जिसने एक शादी समारोह में घुसकर एक दलित परिवार के साथ मारपीट की थी। इतना ही नहीं छोटे बाबा ने सरेआम तमंचा निकालकर गोली मारने की भी धमकी दी थी। बाबा के इस भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। हालांकि पुलिस ने मामले में बाबा के छोटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बाबा के छोटे भाई की तलाश में जुटी है।

बाबा के भाई की करतूत

पंडित धीरेद्र शास्त्री का छोटा भाई शालीग्राम ने 11 फरवरी को गढ़ा गांव के एक दलित परिवार की शादी में अपने कुछ साथियों के साथ कोहराम मचा दिया था। शालीग्राम ने विवाह समारोह में एक नौजवान के साथ मारपीट भी की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में आप देख सकते है कि बाबा का छोटा भाई पहले सिगरेट की लंबी-लंबी कश भरता है और फिर पॉकेट से तमंचा निकालकर सीधे गोली मारने की धमकी देने लगता है।

पुलिस को शालीग्राम की तलाश

दलित परिवार की शादी समारोह में घुसकर गुंडागर्दी के आरोप में पुलिस ने बाबा के छोटे भाई पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बाबा के बिगड़ैल भाई की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि हम बाबा के छोटे भाई के खिलाफ एक्शन लेंगे तो वही बाबा ने स्वंय कहा है कि जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा।

Advertisment

जेल होगी या बेल?

अब बाबा के भाई की पुलिस तलाश कर रही है, तो क्या बागेश्वर बाबा का छोटा भाई शालीग्राम गुंडागर्दी के आरोप में जेल जाएगा या फिर अपने भाई की रक्षा के लिए बाबा भूतों के सेनापति को बुलाएंगे। फिलहाल पुलिस शालीग्राम को गिरफ्तार कर पाएंगी या नहीं यह देखना बाकी है।

Bageshwar Dham bageshwar dham live Bageshwar Dham Sarkar bageshwar Dhirendra Shastri bageshwar dham news Bageshwar Baba baba bageshwar brother attack on dalit family baba bageshwar brother viral video Bageshwar Baba Brother dhirendra shastri brother dhirendra shastri brother viral video gunman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें