Advertisment

Police Recruitment 2022: 18,331 पदों पर भर्ती के लिए मिले 11 लाख से अधिक आवेदन, जानिए कौन से राज्य की है भर्तियां

author-image
Bansal News
Police Recruitment 2022: 18,331 पदों पर भर्ती के लिए मिले 11 लाख से अधिक आवेदन, जानिए कौन से राज्य की है भर्तियां

मुंबई। Police Recruitment 2022 महाराष्ट्र पुलिस को राज्य रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल, वाहन चालकों और अन्य कर्मचारियों के 18,331 पदों पर भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

9 नवंबर से शुरू हुए थे आवेदन

उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के लिए सरकारी पोर्टल पर लॉग इन करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के मद्देनजर वेबसाइट के धीमा होने जैसे मुद्दे सामने आए लेकिन उन्हें ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा कि नौकरी के इच्छुक कई उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म भरने के लिए देर रात तक वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा कि नौ नवंबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और बुधवार आवेदन का आखिरी दिन था।

10 लाख से ज्यादा मिले आवेदन

उन्होंने कहा, “सोमवार दोपहर तक हमें 10.74 लाख आवेदन मिले थे, लेकिन अब हम कह सकते हैं कि हमें 11 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।” अधिकारी ने कहा, “30 नवंबर आवेदन करने का आखिरी दिन है और ऐसा लगता है कि हमें और आवेदन मिलेंगे।”

police bharti 2022 police bharti 2022 maharashtra maharashtra police bharti 2022 maharashtra police bharti 2022 new update maharashtra police constable online form 2022 maharashtra police exam date maharashtra police physical test police bharti 2022 maharashtra news police bharti 2022 new update maharashtra police bharti new update maharashtra police bharti new update maharashtra 2022 Police Recruitment 2022 police recruitment 2022 news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें