(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शहर के कोतवाली इलाके में पिछले कई महीनो से लगातार हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने चोरी की घटनाओं पर लगाने हेतु व अपराधियो की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये थे। एएसपी टी. एस. बघेल, एसडीओपी दीपा डोड़वे के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई थी।
थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुशल मंदिर के पास घेरा बंदी कर आरोपी अज्जू उर्फ मुज्जू निवासी मनिहार वाडी शाजापुर को पकड़ा आरोपी के पास रखे झोले की तलाशी लेते 16 किलो 500 ग्राम चुराया हुआ चन्दन कीमती लगभग 66,000 रूपये का मिलने पर बरामद किया गया। आरोपी अज्जू से पूछताछ पर जानकारी मिली है कि अन्य अपराधियों की भी संलिप्तता पाई गयी है जिससे आरोपी अज्जू से इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ कर न्यायालय के पेश किया गया।
पुलिस ने जप्तशुदा मशरूका
एक कुल्हाड़ी एक छेद करने की टामी एक साफ़ करने की रगड़ने वाली रेती तथा 17 चन्दन की लकड़ी के टुकड़े जिनका कुल वजन 16 किलो 500 ग्राम है तथा कीमती लगभग 66,000 रूपये
पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार
अज्जू उर्फ़ मुज्जू खां पिता कल्लू खां उम्र 19 वर्ष नि. मरकज मस्जिद के पीछे पप्पू की टाल के पास मनिहार वाडी
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
पुलिस ने आरोपियो की पतासाजी तथा गिरफ्तारी मे थाना कोतवाली प्रभारी संतोष वाघेला, उ.नि. अंकित इटावदिया, आर. जितेन्द्र सिसोदिया, आरक्षकगण विष्णु चौहान, रूपेंद्र सिसोदिया, हेमराज मालवीय की भूमिका रही।