शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा कैफे व ढाबों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी यशपाल राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस ने एएसपी टीएस बघेल एसडीओपी दीपा डोडवे के निर्देशन में लालघाटी क्षेत्र, बस स्टैंड, टंकी चौराह, महाराणा प्रताप चौराहे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
आकस्मिक चेकिंग की
इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के कैफे व ढाबों की आकस्मिक चैकिंग की। थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि अलग-अलग बिट पार्टी द्वारा कैफे की जांच करवाई जा रही है। इसके साथ ही शहर में पूर्व आदतन अपराधियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
ढाबों व कैफे के दुकानदारों को अवगत कराया
उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान कैफे व ढाबों को निर्धारित समयावधि में बंद करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी वाघेला ने बताया कि चैकिंग के दौरान सभी ढाबों व कैफे के दुकानदारों को अवगत कराया गया कि सभी लोग निर्धारित समय तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर लें व किसी भी प्रतिष्ठान में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगे।
लोगों से पूछताछ की गई और हिदायत दी
रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई और हिदायत दी गई कि भविष्य में देर रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमते मिले तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसने को लेकर सघन रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया है।
कोतवाली क्षेत्र में संचालित होने वाले कैफो की चैकिंग के दौरान एसआई अंकित इटावदिया, एएसआई जाटवा, आरक्षक कपिल नागर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
MP SHAJAPUR NEWS: पहले शराब पिलाई फिर गला दबाकर की हत्या, अब तीनों आरोपियों मिली यह सजा
PM मोदी के 9 साल बेमिसाल! 9 साल में कैसे बनी देश की नई पहचान