Advertisment

CG News: गैंगस्टर तपन के घर पुलिस ने मारा छापा, हत्या, अवैध वसूली मामले में है फरार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गैंगस्टर तपन सरकार के घर पर सोमवार शाम पुलिस ने छापा मारा है। तपन एक साल पहले ही हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुआ था।

author-image
Manya Jain
CG News: गैंगस्टर तपन के घर पुलिस ने मारा छापा, हत्या, अवैध वसूली मामले में है फरार

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गैंगस्टर तपन सरकार के घर पर सोमवार शाम पुलिस ने छापा मारा है।

Advertisment

गैंगस्टर तपन सरकार एक साल पहले ही हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुआ था।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही गैंगस्टर वहां से फरार हो गया है। पुलिस गैंगस्टर तपन को खुर्सीपार हत्या और अवैध वसूली मामले में ढूंढ रही है।

अवैध वसूली मामले में हुई थी हत्या 

कुछ समय पहले दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना इलाके में  सेवक निषाद ने शुभम राजपूत की हत्या कर दी थी। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisment

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सेवक निषाद ने बताया कि शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के नाम पर अवैध वसूली करता था।

होली के दिन अवैध वसूली के कारण हुए बीच विवाद में सेवक निषाद ने शुभम राजपूत की हत्या कर दी।

संबंधित खबर:

CG B.Ed News: बीएड के लिए कॉलेज संचालकों की अवैध वसूली के खिलाफ सड़क पर उतरे स्टूडेंट

Advertisment

 मामले में तपन की संलिप्तता

दुर्ग पुलिस ने शुभम राजपूत की हत्या में तपन सरकार की संलिप्तता की बात कही है। जिस वजह से पुलिस तपन की तलाश कर रही है।

पुलिस ने  तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस ने सोमवार को तपन सरकार के दुर्ग स्थित घर पर छापा मारा है।

लेकिन छापेमारी से पहले ही वो तपन मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Advertisment

एसएसपी ने कही ये बात

दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने मामले के बारे बताया कि थाना खुर्सीपार क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हत्या हुई थी। इस मामले में तपन सरकार का हाथ होने की जानकारी है।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की तपन अपने घर आता जाता है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसके घर में छापा मार कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान घर से तपन सरकार  फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh durg CG news cg news in hindi durg news chattisgarh news in hindi chhattisgarh News Hindi news Local gangster tapan sarkaar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें