नीमच। मप्र में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। प्रदेशभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह पुलिस वाहन चैंकिंग अभियान चला रही है।
इसी क्रम में नीमच पुलिस ने अर्न्तराज्यीय चैक पोस्ट नयागांव में वाहन चैकिंग के दौरान 105 किलो चांदी जब्त की है। इसकी 73 लाख से भी ज्यादा बताई गई है।
उदयपुर से नीमच आ रही थी कार
बताया गया है कि राजस्थान बार्डर पर स्थित नयागांव चौकी पुलिस एवं एफएसटी द्वारा यह कार्रवाई संयुक्त रुप से की गई है।
जिस कार में चांदी जब्त की गई वह उदयपुर से नीमच की ओर आ रही थी।
देवेंद्र सिंह नाम का आरोपी गिरफ्तार
गाड़ी का नंबर आई– 10 आरजे 09 सीडी 6400 है। जिसमें 6 बैगो में चांदी भरी थी। इसमें चांदी के जेवरात थे।
इस कार्रवाई में उदयपुर के रहने वाले देवेन्द्रसिंह जिसकी उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा है मामला दर्ज कर युवक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने 55 किलो चांदी के जेवर पकड़े
बैतूल। वहीं एक और पुलिस की कार्रवाई बैतूल से सामने आई है। जहां पर एक वाहन से करीब 55 किलो चांदी जब्त की गई है।
दरअसल, आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।
50 लाख के जेवर बरामद
इसी के तहत जिले खम्बारा टोल नाके पर मुलताईं पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में मिले चांदी के अभूषणों को बरामद किया है। इन जेवरों की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने महेंद्र राजपूत नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी से जेवरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
देवरी नरसिंहपुर बॉर्डर चेक पॉइंट पर की कार्रवाई
रायसेन। जिले के देवरी नरसिंहपुर बॉर्डर चेक पॉइंट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गुरूवार की देर रात हुई है।
कार्रवाई में SDM रिटर्निंग ऑफिसर संतोष मुद्गल और SDOP सुरेश कुमार दामले भी मौजूद रहे।
बता दें कि उदयपुर विधानसभा 140 सीमा क्षैत्र में प्रशासन अलर्ट मोड पर इस इलाके में पुलिस हर मूमेंट पर नजर रख रही है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
Best Places In Jamshedpur: अगर जमशेदपुर में हैं तो जरूर घूमना ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Potato Side Effect: आलू का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, इन समस्याओं को देता है बढ़ावा
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को इतने बजे तक रहेगी चतुर्दशी श्राद्ध, ये है राहुकाल का समय, रहें संभलकर
नीमच न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र आचार संहिता, मप्र चुनाव 2023, बैतूल न्यूज, रायसेन बरेली न्यूज, Neemuch News, MP News, MP Code of Conduct, MP Election 2023, Betul News, Raisen Bareilly News