Advertisment

Punjab Police Holiday Cancel: पंजाब में अब सिर्फ मिशन अमृतपाल ! पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की कैंसिल

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक कैंसिल कर दी गई है। वही पर जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर है उनकी छुट्टियां भी अगले आदेश तक कैंसिल करने का आदेश जारी किया गया है ।

author-image
Bansal News
Punjab Police Holiday Cancel: पंजाब में अब सिर्फ मिशन अमृतपाल ! पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की कैंसिल

पंजाब । Punjab Police Holiday Cancel जहां पर पंजाब में इन दिनों पुलिस की पूरी फोर्स खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगी है। जहां पर इसे देखते हुए मिशन के तौर पर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक कैंसिल कर दी गई है। वही पर जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर है उनकी छुट्टियां भी अगले आदेश तक कैंसिल करने का आदेश जारी किया गया है ।

Advertisment

सरबत खालसा को लेकर अलर्ट

यहां पर बताया जा रहा है कि, भगोड़े अमृतपाल के द्वारा तलवंडी साबो में सरबत खालसा बुलाने की मांग सामने आ रही है जहां पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं हो पाए इसके लिए पंजाब पुलिस ने तैयारी कर ली है। वहीं पर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है। तलवंडी साबो में हर तरह की हरकत पर नजर रखी जा रही है। यहां पंजाब पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा इंटेलिजेंस विंग के अफसरों को भी यहां कैंप करवा दिया गया है।

6 हजार घरों की चैकिंग

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर राज्य के  राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की चुनौती से जूझती पंजाब पुलिस ने गुरूवार को पूरे राज्य में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 6 हजार घरों की तलाशी ली गई। 322 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इसे रूटीन एक्सरसाइज बताया लेकिन इसे भी अमृतपाल की तलवंडी साबो में सिखों को इकट्‌ठा होने की अपील से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें- https://bansalnews.com/amritpal-singhs-new-video-surfaced-said-will-come-in-front-of-the-world-soon-dpp/

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें-https://bansalnews.com/amritpal-singh-pakistan-amritpal-from-punjab-is-trying-to-escape-to-pakistan-dpp/

punjab police Amritpal Singh Police Holiday Cancel punjab police constable punjab police recruitment punjab police si new update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें