श्रीनगर। (भाषा) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में मंगलवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले मे पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। वहीं, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में दो आतंकवादी अधिकारी पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नौगाम इलाके के मेनगनवाजी में एक स्थानीय मस्जिद के पास निरीक्षक परवेज अहमद डार गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें करीब ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया ।
I join my party colleagues in condemning the killing of this brave police person Inspector Parvaiz Dar. May the departed find place in Jannat & may his loved ones find strength during this difficult time. https://t.co/pR1oel6Rng
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 22, 2021
घटना के तुरंत बाद, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में दो आतंकवादियों के डार को गोली मारने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ सीसीटीवी फुटेज में दो आतंकवादी पिस्तौल से गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान कर ली गई है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।’’ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। निरीक्षक परवेज अहमद डार के परिवार में पत्नी, 13 वर्षीय एक बेटी और 10 वर्षीय बेटा है।
आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रं ट (टीआरएफ ) ने ली है। सोशल मीडिया पर कहा कि यह टारगेट किलिंग थी। उन पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी है जो युवाओं को प्रताड़ित करते हैं।
पिछले सप्ताह जवान हुआ था शहीद
पिछले सप्ताह 17 जून को श्रीनगर के पुराने शहर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने घर लौट रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान जावेद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जवान जज के पीएसओ के तौर पर नियुक्त था। इस घटना की जिम्मेदारी भी टीआरएफ ने ली थी।