Advertisment

Jammu-Kashmir: नमाज अदा कर घर लौट रहे पुलिस अधिकारी की आतंकवादियों ने की गोली मारकर हत्या, पूछताछ जारी

Jammu-Kashmir: नमाज अदा कर घर लौट रहे पुलिस अधिकारी की आतंकवादियों ने की गोली मारकर हत्या, पूछताछ जारी, Police officer returning home after offering Namaz shot dead by terrorists in Jammu Kashmir

author-image
Shreya Bhatia
Jammu-Kashmir: नमाज अदा कर घर लौट रहे पुलिस अधिकारी की आतंकवादियों ने की गोली मारकर हत्या, पूछताछ जारी

श्रीनगर। (भाषा) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में मंगलवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले मे पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। वहीं, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में दो आतंकवादी अधिकारी पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नौगाम इलाके के मेनगनवाजी में एक स्थानीय मस्जिद के पास निरीक्षक परवेज अहमद डार गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें करीब ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया ।

Advertisment

घटना के तुरंत बाद, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में दो आतंकवादियों के डार को गोली मारने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ सीसीटीवी फुटेज में दो आतंकवादी पिस्तौल से गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान कर ली गई है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।’’ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। निरीक्षक परवेज अहमद डार के परिवार में पत्नी, 13 वर्षीय एक बेटी और 10 वर्षीय बेटा है।

आतंकी संगठन टीआरएफ  ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रं ट (टीआरएफ ) ने ली है। सोशल मीडिया पर कहा कि यह टारगेट किलिंग थी। उन पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी है जो युवाओं को प्रताड़ित करते हैं।

Advertisment

पिछले सप्ताह जवान हुआ था शहीद
पिछले सप्ताह 17 जून को श्रीनगर के पुराने शहर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने घर लौट रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान जावेद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जवान जज के पीएसओ के तौर पर नियुक्त था। इस घटना की जिम्मेदारी भी टीआरएफ ने ली थी।

police terrorist attack jammu kashmir Jammu and Kashmir jammu Kashmir news Jammu Hindi Samachar Jammu News in Hindi Latest Jammu News in Hindi Srinagar Jammu Kashmir Police officer shot dead Jammu kashmir terrorist attack Kanipora Nowgam police inspector martyered srinagar militant attack terrorist incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें