/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/police-naxalite-encounter.webp)
CG News: छत्तीसगढ़ में गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ जंगल में सोमवार को पुलिस की नक्सलियों ने मुठभेड़ हो गई। इसमें 5 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है, जबकि इस भिड़ंत में एक जवान के घायल होने की खबर है। दोपहर में शुरू हुई मुठभेड़ जारी (CG News) है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1848335782735745386
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा बॉर्डर पर सोमवार को गढ़चिरौली इलाके के भामरागढ़ तहसील में सी60 कमांडो की 22 यूनिट और QAT की 2 यूनिट सर्चिंग में निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कई नक्सली कोपरशी तालुका भामरागढ़ वन क्षेत्र में छिपे हैं। वे आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं। जैसे ही जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबल पहुंचे तो देखते ही नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर (CG News) दी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News4-300x187.webp)
पुलिस ने पहले की समर्पण की अपील
जवाबी फायरिंग से पहले पुलिस टीम ने नक्सलियों से हथियार छोड़ने और आत्मसमर्पण का अनाउंसमेंट किया, लेकिन वे फायरिंग करते रहे। इसके बाद पुलिस न फायरिंग का जवाब देते हुए 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इलाके बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें मारे गए नक्सलियों के शव मिले, शव बरामद करने के बाद उनकी पहचान की जा रही (CG News) है।
दो दिन पहले ITBP के 2 जवान हुए शहीद
दो दिन पहले नारायणपुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से ITBP के दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं नारायणपुर पुलिस के दो जवान घायल हुए। घायलों को मौके से निकालकर एयरलिफ्ट किया गया। दोनों शहीद जवान आंध्र-प्रदेश और महाराष्ट्र के रहने वाले (CG News) थे।
ये भी पढ़ें: जेल में मनेगी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की दिवाली: 4 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड, बलौदाबाजार हिंसा में हैं आरोपी
3 अक्टूबर के एनकाउंटर में मारे गए थे 37 नक्सली
नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के ही थुलथुली गांव में 3 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में 38 नक्सली मारे गए थे, इनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं। सभी 38 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। इन पर 2 करोड़ 62 लाख का इनाम था। वहीं मारे गए नक्सलियों पर 250 से ज्यादा केस दर्ज थे।
इनमें सिर्फ महिला कमांडर नीति उर्फ उर्मिला के खिलाफ ही अलग-अलग जिलों में 60 मामले दर्ज हैं। पुलिस-नक्सली मुठभेड़-20, कैंप अटैक-2, IED ब्लास्ट-6, आगजनी-3 केस समेत कई नक्सल घटनाओं में वह शामिल (CG News) थी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग निगम के तत्कालीन DGM पर FIR: तोमर पर बिल पास करने के बदले 8% कमीशन लेने का आरोप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें