हाइलाइट्स
-
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
-
नक्सली लीडर शंकर राव समेत 29 नक्सली ढेर
-
मौके से 4 ऑटोमेटिक हथियार जब्त
Police-Naxalite Encounter: कांकेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सली लीडर शंकर राव समेत 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी समेत 3 जवान घायल
अभी कई और नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी समेत 3 जवान घायल हुए हैं.
मुठभेड़ में शंकर राव और ललिता माड़वी मारे गए हैं. दोनों डीवीसी रैंक के नक्सली लीडर थे. दोनों पर 25-25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने मौके से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए हैं.
Police-Naxalite Encounter: पुलिस ने नक्सली लीडर शंकर राव समेत 29 नक्सलियों को किया ढेर #CGNews #Naxalite #PoliceNaxaliteEncounter #CGPolice @CG_Police @vishnudsai
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/QMwideuuIc pic.twitter.com/CNt6u7wlAO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 16, 2024
धमतरी में मुठभेड़ में जवान को लगी थी गोली
लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते प्रदेश में नक्सलियों की चहल कदमी तेजी से बढ़ने लगी है. बता दें कि तीन दिन पहले भी धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ (Police-Naxalite Encounter) हुई थी.
बोराई थाना क्षेत्र में ओडिशा बॉर्डर से लगे एकावारी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ जारी रही. यह मुठभेड़ 6 से 7 घंटे तक चली थी. मुठभेड़ में गोली लगने से एक जवान की उंगली पर मामूली चोट आई थी.
भारी मात्रा में नक्सली सामग्री हुई थी बरामद
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर शुक्रवार शाम से ही फायरिंग शुरू कर दी थी. संयुक्त टीम ने जब जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए. घटना स्थल पर पुलिस को सर्चिंग के बाद एक बैरल ग्रेनाइट लांचर व भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली थी.
बता दें कि बस्तर में लोकसभा चुनाव आते ही फोर्स का दबाव बढ़ा हुआ है. जिसके चलते नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. खासतौर पर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़-ओडिशा, छत्तीसगढ़-झारखंड और छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस का फोकस है.