Advertisment

Gorakhupur News: गोरखपुर में खाकी का कहर, रेस्टोरेंट कर्मी पर सिपाहियों का बेरहम हमला, CCTV में कैद हुई बर्बरता

Gorakhupur News:  गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के नौका विहार इलाके से खाकी वर्दी पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बीती रात करीब 11:30 बजे नौका विहार चौकी से आए तीन पुलिसकर्मियों ने बिना किसी कारण के एक निर्दोष युवक पर अपनी दबंगई दिखाई।

author-image
anurag dubey
Gorakhupur News: गोरखपुर में खाकी का कहर, रेस्टोरेंट कर्मी पर सिपाहियों का बेरहम हमला, CCTV में कैद हुई बर्बरता
रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स 
  • गोरखपुर में खाकी का कहर
  • रेस्टोरेंट कर्मी पर सिपाहियों का बेरहम हमला
  • CCTV में कैद हुई बर्बरता
Advertisment

Gorakhupur News:  गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के नौका विहार इलाके से खाकी वर्दी पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बीती रात करीब 11:30 बजे नौका विहार चौकी से आए तीन पुलिसकर्मियों ने बिना किसी कारण के एक निर्दोष युवक पर अपनी दबंगई दिखाई। रेस्टोरेंट में काम कर रहे विवेक पटवा नामक युवक को तीनों सिपाहियों ने सरेआम लात-घूंसे, थप्पड़ और डंडों से बुरी तरह पीटा। हैरानी की बात ये रही कि विवेक लगातार अपनी गलती पूछता रहा, लेकिन वर्दीधारी गुंडे उसे गालियां देते हुए बेरहमी से पीटते रहे।

ये है पूरा मामला

विवेक पटवा हार्ट स्पेशल चाय की दुकान पर काम करता है उसने बताया कि रात लगभग 11:30 बजे वह दुकान के सारे सामान को पैक करने के बाद आखरी में ग्राहक के द्वारा खाए पिए गए झूठे बर्तन को वह साफ कर रहा था की तभी रामगढ़ताल थाने के 1 सपाही हरिओम सिंह दुकान पर आते हैं और मुझसे चाय बनाने को बोलते है। जिस पर कर्मचारी बोलता है कि साहब दुकान बंद हो गया है और अभी हम बर्तन धो रहे हैं।

लाठी–डंडे और जूतो से मारने पीटने लगे

इस समय चाय बन पाना संभव नहीं है। पीड़ित कर्मचारियों की पटवा ने बताया कि उसके बाद सिपाही हरिओम सिंह वहां से चले जाते हैं और 15 से 20 मिनट के बाद वह अपने साथ 2 सिपाही और लेकर आते हैं, और मुझे भद्दी–भद्दी गालियां देते हुए लाठी–डंडे और जूतो से मारने पीटने लगे। विवेक पटवा ने बताया कि मैं पीटने का कारण पूछा तो सिपाहियों द्वारा मुझे और बुरी तरह से पीटा गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: FIITJEE Scam: फिटजी कोचिंग में घोटाला 14,411 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी ने बरामद किए 5 करोड़ के जेवर

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में सिपाहियों की हैवानियत साफ नजर आ रही है, जिससे आम लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। पीड़ित विवेक पटवा, जो बुद्ध विहार पार्ट सी का निवासी है और नौका विहार के एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता है, उस वक्त बर्तन धो रहा था।

रेस्टोरेंट बंद करते समय अचानक पहुंचे सिपाहियों ने उसे दुकान से बाहर खींचकर बिना कोई वजह बताए पिटाई शुरू कर दी। विवेक ने अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

Prayagraj Directorate Office: प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, 5 हजार फाइलों के जलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में करीब 5 हजार फाइलें जलकर खाक हुई हैं। ये सभी फाइलें एडेड स्कूल से संबंधित थीं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें