हाइलाइट्स
-
पुलिस इंस्पेक्टर को 2 साल की सजा 8 हजार जुर्माना
-
गर्ल्स हॉस्टल वार्डन, छात्राओं से की थी छेड़छाड़
-
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ था वायरल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर को कोर्ट ने सजा सुनाई है। दरअसल पुलिस इंस्पेक्टर ने एक गर्ल्स हॉस्टल में प्रवेश कर वहां हॉस्टल वार्डन और छात्राओं के साथ गालीगलौज और छेड़छाड़ की थी।
इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद इस मामले की सुनवाई एट्रोसिटी कोर्ट में हुई थी। जहां ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर (Chhattisgarh News) राकेश कुमार चौबे को एट्रोसिटी के स्पेशल जज पंकज कुमार ने दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 8 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
वीडियो वायरल के बाद हुआ था एक्शन
बता दें कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर (Chhattisgarh News) का राजधानी रायपुर के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से गालीगलौज, मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद तत्कालीन रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने इंस्पेक्टर राकेश चौबे को निलंबित कर दिया था।
वहीं वीडियो वायरल होते ही शिकायत रायपुर के IG के पास भी गई थी। इसके साथ ही पीड़िता ने विशेष जाति-जनजाति में भी इस घटना की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर पर बड़ा एक्शन हुआ था।
एक साल पुरानी है घटना
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर (Chhattisgarh News) के द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना 24 मार्च 2023 को अंजाम दिया था। यह घटना राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल की है। जहां नशे की हालत में घुसकर वार्डन और लड़कियों से छेड़छाड़ की थी।
जहां एक महिला प्राइवेट हॉस्टल संचालित कर रही थी। महिला अंबिकापुर की रहने वाली है, उसने प्रॉपर्टी किराए पर लेकर गर्ल्स हॉस्टल चलाया था। जहां रोड पर गर्ल्स हॉस्टल का बोर्ड देखकर 24 मार्च 2023 को पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे अंदर आए। वह शराब के नशे में थे।
हॉस्टल में छात्राओं से गालीगलौज
पुलिस इंस्पेक्टर (Chhattisgarh News) हॉस्टल में घुसकर रिसेप्शन पर बैठी महिला आदिवासी स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। इंस्पेक्टर ने स्टाफ से बोले यहां धंधा कर रही हो, मुझे लड़कियां दिखाओ, वह हॉस्टल के कमरों में जबरन प्रवेश कर गया। इसके साथ ही उसने स्टाफ और छात्राओं के साथ गालीगलौज की और मारपीट भी की।
ये खबर भी पढ़ें: CG Assembly Monsoon session: मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, डायरिया-मलेरिया और डेंगू के मुद्दे पर होगी चर्चा
घटना सीसीटीवी में हो गई थी कैद
आरोपी इंस्पेक्टर (Chhattisgarh News) राकेश चौबे ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ थे। इंस्पेक्टर ने वर्दी का रोब दिखाया था। इंस्पेक्टर में बदसलूकी की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
हॉस्टल संचालिका ने जानकारी दी थी कि इंस्पेक्टर ने हॉस्टल में तोड़फोड़ की थी, अश्लील शब्दों का उपयोग किया था, जातिसूचक गाली दी थी। इस मामले की शिकायत के बाद कोर्ट ने इंस्पेक्टर को दो साल की सजा सुनाई है और 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।