MP News: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसके साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस हेड क्वार्टर (Police Head Quarter) ने सभी जिलों के SP को सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें… Success Story: पापा हैं ऑटो चालक, बेटी ने की जेईई एडवांस क्रैक, पढ़ें सफलता की कहानी
गौरतलब है कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए असामाजिक तत्व सांप्रदायिक गतिविधियां फैला सकते हैं। जिसको देखते हुए सामाजिक संगठनों के साथ तमाम जिलों के बड़े पुलिस अधिकारियों को बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, पुलिस हेड क्वार्टर की एडवाइजरी के बाद भोपाल (Bhopal) में भी बड़े पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। आगामी त्योहगार ईद-उल-जुहा (बकरीद) को ध्यान में रखते हुए धर्मगुरुओं/मौलवियों साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मीटिंग हुई। इस दौरान भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें… Corona Virus Bioweapon: चीन की कायराना हरकत ने फैलाई मौत की त्रासदी, वुहान रिसर्चर ने किया चौंका देने वाला खुलासा
त्योहारों को भाईचारे और शांति पूर्ण तरीके से मनाए
#भोपाल_पुलिस,
आगामी त्योहार ईद-उल-जुहा(बकरीद) को दृष्टिगत रखते हुए धर्मगुरुओं/मौलवियों,संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पुलिस कमिश्नर श्री @hariips व @CollectorBhopal
श्री आशीष सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।@MPPoliceDeptt pic.twitter.com/1sJRKzKcuT— Commissioner of Police, Bhopal (@CP_Bhopal) June 28, 2023
पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में त्योहारी सीजन और चुनावी साल होने की वजह से सामाजिक संगठनों को धार्मिक त्यौहारों पर एहतियात बरतने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने त्योहारों को भाईचारे और शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।
वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं। दरअसल, अब सोशल मीडिया पर भी निगाह रखी जाएंगी। पुलिस ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) की मॉनिटरिंग तेज की जाएगी।
यह भी पढ़ें… Jawan Teaser Release Date: जानें कब रिलीज होगा जवान का टीजर, खास मेहमान से होगी पहचान