Advertisment

Agra News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 17 किलोग्राम गांजे, 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़ा 17 किलोग्राम गांजे, 2 तस्कर गिरफ्तार, Police handpicked 17 kg of cannabis, 2 smugglers arrested in agra news

author-image
Bansal news
Agra News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 17 किलोग्राम गांजे, 2 तस्कर गिरफ्तार

आगरा। (भाषा) आगरा में शनिवार को आगरा कैण्ट (Agra News) राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक संयुक्त कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को 17 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। थाना जीआरपी इंसपेक्टर संजय खरबार ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी हैदराबाद के गाजीपीठ से गांजा लेकर आ रहे थे और उन्हें इसकी आपूर्ति दिल्ली करनी थी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि आगरा कैण्ट जीआरपी और आरपीएफ को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 17 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ (Agra News)। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों तस्करों की पहचान विजेंद्र जाटव पुत्र जयवीर, निवासी गोकुलपुर थाना, गोकुलपुर पुरानी दिल्ली, राजकुमार त्यागी पुत्र सुरेशचंद्र त्यागी, निवासी हापुड़ के तौर पर हुई है।

Bansal News Bansal News Breaking bansal breaking news uttar pradesh news Agra News Agra Breaking News ganje ki khep pakdi pakadya ghanja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें